by admin
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ कांग्रेस पार्टी के कर्मठ और जुझारू नेता व डुमराव बिधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुके विजय नारायण भारती का निधन हो गया वही पक्ष और बिपक्ष के नेता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्र्विनी चौबे ने अपने शोक संदेश शोक संदेश में कहा की ये एक ईमानदार,और कर्मठ ,सरल,सहज इंसान थे जनता के हर वदो पे खरे उतरते थे ये हम सभी के गरजीवन स्वरूप थे ! और उनके परिजनों से बात कर दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तभी कांग्रेस नेता कहा की ये हमारे गरजीवन तो थे ही बल्कि हमारे मार्गदर्शक भी थे
आपको बता दे की विजय नारायण भारती का जन्म 1967 में नया भोजपुर क्षेत्र में चिलहरी गांव के एक किसान परिवार में हुआ था वे बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तेज तरार थे वही उनकी मेट्रिक की पढ़ाई डुमराव के राज हाई स्कूल हुई और प्रथम श्रेणी से पास हुए उनकी इच्छा थी डॉक्टर,इंजीनियर बनने के स्थान पर मिडिल स्कूल में शिक्षक की नौकरी पर लग गए इसी बिच उनकी मुलाकात जगनारायण त्रिवेदी से हुई और वो राजनीती में अपना पहला कदम ग्राम पंचायत में रखी उसके बाद प्रखंड स्तर व जिला में कांग्रेस के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया उनके जीवन की खास समय वह था जब उन्होंने 1981 में डुमराँव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी और गदावर नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को पराजित कर विधायक बने ! 1985 के बाद उन्होंने राजनीती से सन्यास ले लिए ! वही बक्सर कांग्रेस कमेटी में पूर्व विधायक की निधन पर दुःख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवन से प्रर्थना की !
आपको बता दे की विजय नारायण भारती का जन्म 1967 में नया भोजपुर क्षेत्र में चिलहरी गांव के एक किसान परिवार में हुआ था वे बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तेज तरार थे वही उनकी मेट्रिक की पढ़ाई डुमराव के राज हाई स्कूल हुई और प्रथम श्रेणी से पास हुए उनकी इच्छा थी डॉक्टर,इंजीनियर बनने के स्थान पर मिडिल स्कूल में शिक्षक की नौकरी पर लग गए इसी बिच उनकी मुलाकात जगनारायण त्रिवेदी से हुई और वो राजनीती में अपना पहला कदम ग्राम पंचायत में रखी उसके बाद प्रखंड स्तर व जिला में कांग्रेस के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया उनके जीवन की खास समय वह था जब उन्होंने 1981 में डुमराँव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी और गदावर नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को पराजित कर विधायक बने ! 1985 के बाद उन्होंने राजनीती से सन्यास ले लिए ! वही बक्सर कांग्रेस कमेटी में पूर्व विधायक की निधन पर दुःख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवन से प्रर्थना की !


