कल्यानपुर गांव में आजादी के 70 साल बाद भी लोग कीचड़ में चलने को मजबूर,कहा की रोड नहीं तो वोट नहीं,
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर /जिले के इटाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के चिल्हर पंचायत के कल्यानपुर गांव के लोग कीचड़ में चलने को मजबूर है ! आजादी के 70 साल बाद भी यह रोड की काया कल्प नहीं हुआ वैसे तो इस क्षेत्र के बिधायक जी को गांव वालो ने इस रोड के बारे में कई बार कहा गया लेकिन इसका कुछ निदान नहीं निकला जबकि यह रोड मुखिया के अंदर आता है
हलाकि मुखिया जी को इस से किया मतलब जनता किस प्रस्थिति में है ! वही ग्रामीणों का कहना है यह रोड कल्यानपुर शिव मंदिर से लेकर शिवम उपाध्याय के घर से होते हुए कपिलदेव उपाध्याय के घर तक जल जमाव की समस्या बनी रहती है ! इस रोड को लेकर के हम लोग मुखिया से और विधायक जी से भी कहे लेकिन इसका कोई निदान नहीं निकला बल्कि हम सभी ग्रामीणों को अश्वासन दिया गया ! ग्रामीणों का कहना है की रोड नहीं तो वोट नहीं !
हलाकि मुखिया जी को इस से किया मतलब जनता किस प्रस्थिति में है ! वही ग्रामीणों का कहना है यह रोड कल्यानपुर शिव मंदिर से लेकर शिवम उपाध्याय के घर से होते हुए कपिलदेव उपाध्याय के घर तक जल जमाव की समस्या बनी रहती है ! इस रोड को लेकर के हम लोग मुखिया से और विधायक जी से भी कहे लेकिन इसका कोई निदान नहीं निकला बल्कि हम सभी ग्रामीणों को अश्वासन दिया गया ! ग्रामीणों का कहना है की रोड नहीं तो वोट नहीं !

