गोलियों कि तड़तड़ाहट से थर्राया सिमरी बाजार
BY SANJIV DUBEAY
BY SANJIV DUBEAY
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ जिले में कोरोना ने अपना कहर मचाया तो है ही लेकिन दूसरी और अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है ! जहा सिमरी-थाना क्षेत्र के रामपटटी मोहल्ले में सोमवार की शाम दर्जनों चक्र चली गोली से पूरा इलाका थर्रा उठा। गोलीबारी की जद में आने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को ले चल रही गोलीबारी के दौरान इसी मोहल्ले के युवक 24बर्षीय विशाल पाण्डेय की ऐंडी में गोली लग गई। गोली लगने से घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिमरी थाना पुलिस ने तहकिकात में जुट गई है थाना अध्यक्ष जुनैद आलम का कहना है घटना को लेकर अभी कुछ कहना मुश्किल है मगर कुछ जगहों से पता चला है कि पुरानी रंजिश में गोलीबारी हुआं है

