गंगा नदी में न्हाने के क्रम में किशोर की गई जान ! तलाश जारी
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जिला तो बिते दिन इस कोरोना महामारी से लड़ रहा है! तो वही एक ह्रदय को झकझोर के रख देने वाली घटना बक्सर के तुरहा टोली निवासी मुन्ना प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार की गंगा नदी में डूबने की खबर आ रही है,बीते दिन यानि रविवार को अपने दोस्त के साथ सुबह 10:00 बजे घर से घूमने के लिए निकला हुआ था! देर होने पर घर वालो ने उसके मित्र को फोन किया लेकिन उसके मित्र की तरफ से कोई स्पस्ट जवाब नहीं मिला ! लेकिन वह तो दोस्त के साथ गोला गंगा घाट पर नहाने गया था ! लेकिन पानी का अंदाजा नहीं मिलस्का जिसकी वजह से वो गहरे पानी में जा डूबा !
डर के कारण से उसका मित्र किशोर ने इसके बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं दी लेकिन जब देर रात हुई तो तक़रीबन 8:00 बजे उसने इसकी जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने इसकी खबर थाने को दी व थानाध्यक्ष ने इसकी सुचना अंचलाधिकारी को दी लेकिन देर रत होने के कारण अगले सुबह यानि सोमवार की सुबह में गोताखोरों की मदत से मृतक विष्णु कुमार की छान बिन सुरु कर दी ! वही जब थाना ने विष्णु के घर वालो को इसकी जानकारी दी तो घर वाले आनन फानन में थाना पहुंचे उसके बाद इस घटना की पूरी जनकारी परिजनों को दी गई ! वही थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा की अंचलअधिकारी के निर्देश पर अगली सुबह गोता खोरो के द्वारा किशोर की तलाश शुरू कर दी घटना स्थल से विष्णु के चप्पल और कपड़ा भी मिला है !


