सरकारी नियमो का उलघन करने के संदर्भ में विधायक समेत कुल 25 लोगो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जिले के सिमरी थाना क्षेत्र इस कोरोना महामारी में सुर्खियों में है ! बाईट दिन इसी क्षेत्र से सदर बिधायक मुन्ना तिवारी का शराब का मामला सामने आया था ! लेकिन आज ब्रह्मपुर विधान सभा के विधायक श्री शंभू नाथ यादव का आया है !जहा राम दास राय के डेरा ओपी थाना में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है !दरअसल यह घटना उस वक्त की है, जब विधायक एक क्रिकेट मैच का उद्धघाटन करने गंगौली पहुंचे थे ! उसी दरमियान लॉकडाउन के नियमो का अवहेलना करने के संदर्भ में विधयक समेत अन्य 25 लोगो के आरोपी बनाते हुए उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है ! इसकइ बाद लोगो में भूचाल सी आ गई !वही ओपी प्रभारी विष्णु देव कुमार ने बताया की एक कर्यक्रम में सोशल डिस्टेंसी का अनुपालन करने के क्रम में प्राथमिक दर्ज की गई है ! इस मामले को सुसंगत धराओ से सभी आरोपिओ के ऊपर प्राथमिकता दर्ज है! तथा आगे करवाई की जाएगी !
![]() |
| ब्रह्मपुर विधायक की फाइल फोटो |
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जिले के सिमरी थाना क्षेत्र इस कोरोना महामारी में सुर्खियों में है ! बाईट दिन इसी क्षेत्र से सदर बिधायक मुन्ना तिवारी का शराब का मामला सामने आया था ! लेकिन आज ब्रह्मपुर विधान सभा के विधायक श्री शंभू नाथ यादव का आया है !जहा राम दास राय के डेरा ओपी थाना में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है !दरअसल यह घटना उस वक्त की है, जब विधायक एक क्रिकेट मैच का उद्धघाटन करने गंगौली पहुंचे थे ! उसी दरमियान लॉकडाउन के नियमो का अवहेलना करने के संदर्भ में विधयक समेत अन्य 25 लोगो के आरोपी बनाते हुए उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है ! इसकइ बाद लोगो में भूचाल सी आ गई !वही ओपी प्रभारी विष्णु देव कुमार ने बताया की एक कर्यक्रम में सोशल डिस्टेंसी का अनुपालन करने के क्रम में प्राथमिक दर्ज की गई है ! इस मामले को सुसंगत धराओ से सभी आरोपिओ के ऊपर प्राथमिकता दर्ज है! तथा आगे करवाई की जाएगी !

