दो पक्षों में चल रहे भूमि बिबाद को सिमरी थानाअध्यक्ष ने किया हल
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर / जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर और तिलक राय के बिच बीते दिन दो पक्षों में भूमी बिबाद चल रही थी ! और मार पिट भी हुई थी ! जिसको आज सिमरी थाना के थानाअध्यक्ष जुनैद आलम व सीओ मिलकर के इस मामले को थाना स्तर से ही रफा दफा कर दिया यही नहीं बल्कि ऐसा एक और मामला जो की दुराशन गांव का है ! जिसे आसानी से सुलझाया गया वही सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया की यह मामला छोटका राजपुर और तिलक राय के हाता की भूमी बिबाद का है ! जब ये मामला थाना पहुंचा तो हमने दोनों पक्षों के लोगो को बुला कर के उसपर बिचार बिमर्श कर इस मामले को शांति ढ़ग से हल किया ! वही ऐसी एक घटना दुरशन जिसे हमने शांति रूप से निपटारा किया !

