जनता को तो छोड़िए अब नेता भी नहीं कर रहे है सरकारी नियमो का पालन उड़ा रहे है! धज्जिया
BY ADMIN
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ बक्सर ही नहीं बल्कि पूरा बिहार इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है ! तो वही सरकार के द्वारा यह कहा जा रहा है,की आप घर से बाहर किसी काम से निकले तो आप फेस पर मास्क का उपयोग करे और सोशल डिस्टेंसी का मदेय नजर रखते हुए अपने कार्य को पूरा करे ! लेकिन यह तो तस्वीर को देखने से पता चल सकता हे की केवल जनता के लिए लागु है!
न की किसी पार्टी के नेता के लिए ! ऐसा ही हुआ आपको बता दे की बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड स्थित ग्राम गंगौली में दिनांक 16/07/20 को एक क्रिकेट आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि ब्रह्मपुर विधानसभा के RJD के बिधायक को बनाया गया ! जहा पे सोशल डिस्टेंसी का धजिया उडी ! लगातार हमारे जिला अधिकारी महोदय के द्वारा यह अपील की जा रही है,की आप मास्क और समाजिक दुरी को बनाए रखे ताकि इस महामारी से जिला को छुटकारा मिल सके लेकिन इसका कोई प्रभाव नेताओ पर नहीं है ! यही नहीं जिला प्रसाशन का भी यह निर्देश है !लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं है ! नेता अपने वोट बैंक बनाने के चक्कर में लगे हुए है ! उनको इस कोरोना महामरी से किया मतलब है,की कितने लोग इससे प्रभावित हुए ! आपको बता दू की एक वीडियो वॉयरल हो रहा है ! जिसे आप देख कर के अंदाजा कर सकते है की कितना सरकारी नियमो का पालन हमारे नेता कर रहे है !


