anish जिले में कोरोनावायरस से हुई पहली मौत,मचा हड़कंप - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     


जिले में कोरोनावायरस से हुई पहली मौत,मचा हड़कंप

BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जिला में कोरोना ने अपना तांडव शुरू कर दिया है ! यही नहीं उसने अब जिले वासिओ को अपने पंजे में लेना भी शुरू कर दिया है !  यानि की जिले में पहले व्यक्ति की मौत करोनवायरस से हुई है !बताया जा रहा है, की जिनकी मौत हुई है ! वो जिले के व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के पद पर कर्यरत थे ! जिनकी उम्र लगभग 48 वर्ष बताया जा रहा है! व यह भी कहा जा रहा है ! की उनको स्नोफीलिया की बीमारी थी और वो सिविल लाइन्स में रहते थे! जब इनकी कोरोना वायरस होने की बात सामने आई तो उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया ! मौत की पुस्टि करते हुए जिला एसडीएम कृष्ण कुमार उपध्याय ने बताया की सोमवार को जब इनकी तबीयत खराब होने लगी तो उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा जा रहा था तभी जाने के पहले ही उनकी मौत हो गई ! इनकी अंतिम संस्कार पूरी तैयारियों के साथ, मनको की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए किया जायेगा ! और आपको बता दे की इस खतरनाक वायरस से जिले के अंदर ये पहली मौत  है, हालांकि  जिले के दो और लोगो की मौत इसी वायरस से पटना एम्स तथा दिल्ली में हो चुकी है!जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष कही जा रही है ! एसडीएम कृष्ण कुमार उपध्याय ने कहा की इस वायरस को लोग हल्के में ना ले घर से बाहर निकले तो समाजिक दुरी का खाशा ध्यान रखे ! और सरकरी नियमो का पालन करे ताकि इस वायरस से हम सभी जिले वासियो को निज़ात मिले ! प्रशासन हर कदम आपकी निगरानी नहीं कर सकती आपको खुद भी जागरूक होना पड़ेगा तब जा कर के इस लड़ाई को हम जित सकते है !
M V ONLINE BIHAR NEWS अपने सभी पाठको से यह अपिल करता है, की आप मास्क और सोशल डिस्टेंसी के साथ सरकारी नियमो का पालन करे  
  

जिले में कोरोनावायरस से हुई पहली मौत,मचा हड़कंप


जिले में कोरोनावायरस से हुई पहली मौत,मचा हड़कंप

BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWSबक्सर/ जिला में कोरोना ने अपना तांडव शुरू कर दिया है ! यही नहीं उसने अब जिले वासिओ को अपने पंजे में लेना भी शुरू कर दिया है !  यानि की जिले में पहले व्यक्ति की मौत करोनवायरस से हुई है !बताया जा रहा है, की जिनकी मौत हुई है ! वो जिले के व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के पद पर कर्यरत थे ! जिनकी उम्र लगभग 48 वर्ष बताया जा रहा है! व यह भी कहा जा रहा है ! की उनको स्नोफीलिया की बीमारी थी और वो सिविल लाइन्स में रहते थे! जब इनकी कोरोना वायरस होने की बात सामने आई तो उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया ! मौत की पुस्टि करते हुए जिला एसडीएम कृष्ण कुमार उपध्याय ने बताया की सोमवार को जब इनकी तबीयत खराब होने लगी तो उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा जा रहा था तभी जाने के पहले ही उनकी मौत हो गई ! इनकी अंतिम संस्कार पूरी तैयारियों के साथ, मनको की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए किया जायेगा ! और आपको बता दे की इस खतरनाक वायरस से जिले के अंदर ये पहली मौत  है, हालांकि  जिले के दो और लोगो की मौत इसी वायरस से पटना एम्स तथा दिल्ली में हो चुकी है!जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष कही जा रही है ! एसडीएम कृष्ण कुमार उपध्याय ने कहा की इस वायरस को लोग हल्के में ना ले घर से बाहर निकले तो समाजिक दुरी का खाशा ध्यान रखे ! और सरकरी नियमो का पालन करे ताकि इस वायरस से हम सभी जिले वासियो को निज़ात मिले ! प्रशासन हर कदम आपकी निगरानी नहीं कर सकती आपको खुद भी जागरूक होना पड़ेगा तब जा कर के इस लड़ाई को हम जित सकते है !
M V ONLINE BIHAR NEWS अपने सभी पाठको से यह अपिल करता है, की आप मास्क और सोशल डिस्टेंसी के साथ सरकारी नियमो का पालन करे