थाना प्रभारी के देख रेख में राजा राम पांडेय के आवास पर बटा राहत समाग्री
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर /सेवा ही धर्म है इस कथन को सही तरिके से पालन करते हुए ! आज सिमरी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजाराम पांडेय के आवास पर सिमरी थाना प्रभारी जुनैद आलम के देखरेख में जरूरत मंदो और असहाय, गरीब मजदूरों के बीच आटा चावल आलू और साबुन का पैकेट लगभग 124 परिवारों के बिच सोशल डिस्टेंस को मद्य नजर रखते हुए,इसका पालन करते हुए .वितरण किया गया जिसमे भाजपा जिला प्रवक्ता हरेंद्र ठाकुर एवं आईटी सेल के जिला संयोजक धीरज पाठक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे !
वही थाना प्रभारी के द्वारा लगातार की दिनों से इस मुहीम को चलाया जा रहा है !और इनका कहना हे की हम इस कोरोना महामारी में लगातार प्रयासरत है की कोई भी व्यक्ति जिसके पास खाने की कमी हो ओ उसे में इस महामारी में भोजन समाग्री मुहैया करवा रहे है !ताकि ओ परिवार भूखे न रहे !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर /सेवा ही धर्म है इस कथन को सही तरिके से पालन करते हुए ! आज सिमरी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजाराम पांडेय के आवास पर सिमरी थाना प्रभारी जुनैद आलम के देखरेख में जरूरत मंदो और असहाय, गरीब मजदूरों के बीच आटा चावल आलू और साबुन का पैकेट लगभग 124 परिवारों के बिच सोशल डिस्टेंस को मद्य नजर रखते हुए,इसका पालन करते हुए .वितरण किया गया जिसमे भाजपा जिला प्रवक्ता हरेंद्र ठाकुर एवं आईटी सेल के जिला संयोजक धीरज पाठक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे !
वही थाना प्रभारी के द्वारा लगातार की दिनों से इस मुहीम को चलाया जा रहा है !और इनका कहना हे की हम इस कोरोना महामारी में लगातार प्रयासरत है की कोई भी व्यक्ति जिसके पास खाने की कमी हो ओ उसे में इस महामारी में भोजन समाग्री मुहैया करवा रहे है !ताकि ओ परिवार भूखे न रहे !



