भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री और जिला अध्यक्षा ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये बक्सर भाजपा पदाधिकारियों से की बात
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर भाजपा के क्षेत्रीय संगठनमंत्री श्री अभय गिरी जी एवं जिला अध्यक्षा माधुरी कुंवर जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बक्सर भाजपा के जिला पदाधिकारिओं से की बात ...
वीडियो_कॉन्फ़्रेंसिंग
जिला बक्सर माननीय श्री अभय गिरी जी जो भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय_संगठनमंत्री है , एवं बक्सर जिला अध्यक्षा माधुरी कुंवर जी द्वारा आज जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक हुई जिसमें मंडल और बूथ कमिटी को पूरा करने के बारे में चर्चा हुई,साथ ही मे सप्तऋषि का गठन के बारे में भी चर्चा हुई।वही PM फंड,आयोग्य सेतु ऐप एवं आईटी एवं सोशल मीडिया की मंडल स्तर की टीम भी जल्द से जल्द बनाने के लिए भी चर्चा हुई ।बैठक में रितेश रंजन जी आईटी सोशल मिडिया , बिहार प्रदेश , राजाराम पांडेय जी ,पिंटू चौबे जी ,मनोज राय जी ,हरेंद्र ठाकुर जी ,इंदु देवी जी ,धनजी पांडेय जी ,अशोक शिंघ जी ,आदित्य पांडेय ,धीरज पाठक जिला संयोजक आईटी सेल एवं सोशल मिडिया भाजपा ,अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए.
कोरोना के इस वैश्विक महामारी में बक्सर जिला के द्वारा चलाए जारहे विभिन्न विधानसभा में राहत और भोजन सामग्री वितरण की भी जिला अध्यक्ष जी ने समीक्षा की। की और उस पे भी चर्चा की गई ! जब धीरज पाठक कहा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को एक जुट होना होगा और सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों करना होगा और लॉक डाउन का खासा ध्यान देना होगा ताकि हम अपने देश को निकल सके
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर भाजपा के क्षेत्रीय संगठनमंत्री श्री अभय गिरी जी एवं जिला अध्यक्षा माधुरी कुंवर जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बक्सर भाजपा के जिला पदाधिकारिओं से की बात ...
वीडियो_कॉन्फ़्रेंसिंग
जिला बक्सर माननीय श्री अभय गिरी जी जो भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय_संगठनमंत्री है , एवं बक्सर जिला अध्यक्षा माधुरी कुंवर जी द्वारा आज जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक हुई जिसमें मंडल और बूथ कमिटी को पूरा करने के बारे में चर्चा हुई,साथ ही मे सप्तऋषि का गठन के बारे में भी चर्चा हुई।वही PM फंड,आयोग्य सेतु ऐप एवं आईटी एवं सोशल मीडिया की मंडल स्तर की टीम भी जल्द से जल्द बनाने के लिए भी चर्चा हुई ।बैठक में रितेश रंजन जी आईटी सोशल मिडिया , बिहार प्रदेश , राजाराम पांडेय जी ,पिंटू चौबे जी ,मनोज राय जी ,हरेंद्र ठाकुर जी ,इंदु देवी जी ,धनजी पांडेय जी ,अशोक शिंघ जी ,आदित्य पांडेय ,धीरज पाठक जिला संयोजक आईटी सेल एवं सोशल मिडिया भाजपा ,अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए.

