जिले में तकरीबन 40 सिपाहियों को किया गया !कोरन्टाइन
BY ANISH PATHAK
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ जिले में तकरीबन 40 सिपाहियों और पुलिस अधिकारी को कोरन्टाइन किया गया हे !ये ऐसे लोग है! जो इस लॉक डाउन में अपने गृह जिले में फंस गए थे ! वही ये लोग लॉक डाउन के पहले छुट्टी पर अपने घर गए थे !जब की ऐसी नौबत केवल हमारे जिले की नहीं है ! बल्कि अन्य जिलों की भी ऐसी समस्या सामने आई थी !
सुचना के अनुसार इन्हे वापस बुलाया जा रहा है !वही इनकी संख्या 140 है! जिसमे सिपाही और पदाधिकारी विभिन्न कारणों से दूसरी जगह फंसे है!वही कोरोना सक्रमित इलाको से तीन किलोमीटर को शील है! जिसमे पुलिस बल की कमी महसूस होने लगी जिसके चलते इन्हे बुलाय गया और पुलिस लाइन में में बनाये गए कोरन्टाइन सेंटर में तक़रीबन चौदह दिन रखा जायेगा !उसके बाद
उन्हें डिउटी पर रखा जायेगा ! और उन्हें हिदायत दी गई की आप इसे सख्ती से पालन करे ! कियोकि नियम तोड़ेगे तो आपके लिए मुसीबत बन सकता है!


