स्टेशन के बहार खुले चाय की दुकान बंद करने गए सिपाही के साथ हुई झड़प !
BY ANISH PATHAK
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर / डुमरावं में सुबह स्टेशन के बाहर लगे चाय की दुकान पर रेल पुलिस कर्मी बैठ कर के चाय का आनंद ले रही थी तभी उसी रस्ते से डुमराव थाना के एक सिपाही उसी रस्ते से गुजर रहा था ! तभी चाय की दुकान खुली देख कर के दुकानदार को दुकान बंद करने को कहा ! लेकिन, वह सादे लिवाज में बैठे पुलिस वालो से उसकी कहा सुनी हो गई !
जबकि डुमराव थाना के सिपाही अकेला था !और उसे रेल पुलिस कर्मी ने उसे धकिया दिए तब सिपाही आग बबूला हो गया और इसकी सुचना थाना में दी फिर कुछ पुलिस फ़ोर्स आ पहुंची ! इसके बाद उन सभी को दौड़ा लिया ! मामला कइ बिगड़ते हालत को देख कर के इसकी सूचना बड़े अधिकारी को दी गई ! ऐसी हरकत करने वालो को गिरफतार करने की बात होने लगी !किसी तरह से मामला को सट आउट किया गया ! वही स्टेशन के बहार काफी हुजूम इकठा हो गया !
BY ANISH PATHAK
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर / डुमरावं में सुबह स्टेशन के बाहर लगे चाय की दुकान पर रेल पुलिस कर्मी बैठ कर के चाय का आनंद ले रही थी तभी उसी रस्ते से डुमराव थाना के एक सिपाही उसी रस्ते से गुजर रहा था ! तभी चाय की दुकान खुली देख कर के दुकानदार को दुकान बंद करने को कहा ! लेकिन, वह सादे लिवाज में बैठे पुलिस वालो से उसकी कहा सुनी हो गई !
जबकि डुमराव थाना के सिपाही अकेला था !और उसे रेल पुलिस कर्मी ने उसे धकिया दिए तब सिपाही आग बबूला हो गया और इसकी सुचना थाना में दी फिर कुछ पुलिस फ़ोर्स आ पहुंची ! इसके बाद उन सभी को दौड़ा लिया ! मामला कइ बिगड़ते हालत को देख कर के इसकी सूचना बड़े अधिकारी को दी गई ! ऐसी हरकत करने वालो को गिरफतार करने की बात होने लगी !किसी तरह से मामला को सट आउट किया गया ! वही स्टेशन के बहार काफी हुजूम इकठा हो गया !

