प्रतिबंधित मांस बेचने वाले दर्जनों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज ! वही तीन को भेजा गया जेल
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर /जिले के सिमरी प्रखंड के साहियर गांव में प्रतिबंधित मांस की बिक्री की सुचना गांव के लोगो के माध्यम से सिमरी प्रमुख प्रतिनिधि श्री नीरज पाठक को मिली तो उनके होस उड़ गए तभी उन्होंने सिमरी थाना को सूचना दी उसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के. के सिंह को दी ! जब इसकी सुचना पुलिस अधिकारी को मिली तो ओ हरकत में आए और घटना स्थल पर पहुंच कर के जांच शुरू कर दिए तभी कुछ आपत्तिजनक समान घटना स्थल से बरामद हुई ! जिसके बाद गांव को घेरा बंदी शुरू कर दी गई
तभी ग्रामीणों में भूचाल आ गया ! वही के. के सिंह ने बताया की साहियर गांव में कुछ लोगो के द्वारा प्रतिबंधित मांस की बिक्री जोरो पर चल रही थी जिसके बाद छापेमारी कर तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया और दर्जनों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज की गई ! सिमरी पुलिस से पूछने के बाद पता चला की ये लोग बासफोर जाती से तलूक रखते है !
|
| प्रमुख प्रतिनिधि श्री नीरज पाठक और पदाधिकारी के. के सिंह |
m v online Bihar news बक्सर /जिले के सिमरी प्रखंड के साहियर गांव में प्रतिबंधित मांस की बिक्री की सुचना गांव के लोगो के माध्यम से सिमरी प्रमुख प्रतिनिधि श्री नीरज पाठक को मिली तो उनके होस उड़ गए तभी उन्होंने सिमरी थाना को सूचना दी उसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के. के सिंह को दी ! जब इसकी सुचना पुलिस अधिकारी को मिली तो ओ हरकत में आए और घटना स्थल पर पहुंच कर के जांच शुरू कर दिए तभी कुछ आपत्तिजनक समान घटना स्थल से बरामद हुई ! जिसके बाद गांव को घेरा बंदी शुरू कर दी गई
![]() |
| आपत्तिजनक समान घटना स्थल पर |


