फ़ीस के लिए अभिभावक को परेशान करने वाले स्कूल पे होगी कड़ी करवाई जिला अधिकारी
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला के सभी निजी बिद्यालयो के परबंदक एवं प्रचरिगणो के साथ एक बैठक की गई जिस में जिला पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की इस भयानक आपदा के समय में उन्हों बिभिन्न स्रोत्रों से कुछ विधालयो के प्रबंधको के विरुद्ध शिकायते प्राप्त हो रही है की कुछ ऐसे विद्यालय है जो स्कूल फ़ीस के लिए अभिभावक को परेशान कर रही है !
इस पर उन्होंने स्पस्ट रूप से खा की इस आपदा के समय में आनवसिक तरिके से फ़ीस देने के दबाव नहीं डाले !अगर जो अभिभावक फ़ीस देने में इक्छुक है उनसे ऑनलाइन पेमेंट का प्रयोग कर के फ़ीस देने के लिए प्रोत्साहित करे !वही बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर,जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( सर्व शिक्षा अवियन ) बक्सर,निजी विधालयो के प्रबंधक एवं परचार्यगण उपस्तिथत थे



