50हजार का नामी अपराधी कुबेर को एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा
दबोचा तब जा के पुलिस को राहत की सांस मिली।
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर लग भाग दो ढाई साल पहले इलाज के दौरान पुलिस की आखो में धूल झोक कर के फरार होने वाले खूंखार अपराधी रबिन्द्र उर्फ़ (कुबेर मिश्रा )जिसको एसटीएफ की टीम ने आरा पुलिस और बक्सर पुलिस भोजपुर जिले के करनामेपुर से धर दबोचा सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी की कुबेर बक्सर तथा भोजपूत जिले के शाहपुर और ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में छिप कर के रह रहा है! व्ही सीमावर्ती इलाका होने के कारण दोनों जिले की पुलिस को चकमा दे कर के भागने में कामयाब हो जा रहा था !तभी इसकी जानकारी एसटीएफ की टीम ने दोनों जिले की पुलिस की मदद से उसे शनिवार शाम 5:00 बजे गिरफ्तार कर लिया है !जब की वर्ष 2014 में ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के योगिया गांव में हुए एक साथ दो मर्डर का आरोपी भी है इस मामले में पुलिस ने इसे डुमराँव के लखन डिहरा गांव से पकड़ा था !उसके बाद ये बक्सर के सेंट्रल जेल में बंद था ! जबकि 11 अगस्त 2016 को उसके पेट में बीमारी के कारण उसे मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच भेजा गया !वह से उसे पटना इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्था में रेफर कर दिया गया था तभीपुलिस को चक्कमा देकर के भागने में कामयाब रहा इस मामले में हवलदार अवधेश राम के बयान पर उसके खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था ! जब की ऐसे कई अपराधि मामलो में ईसके उपर प्राथमिकता दर्ज है। तभी से ये पुलिए के हाथे नहीं आया था जब की इस पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था ले किन आखिर कार एसटीएफ की टीम ने ईसे धरदबोचा तब जा के पुलिस को राहत की सांस मिली।

