स्वेम डीएम और एसपी ने किये जिले में लॉक डाउन की जांच
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले में लॉक डाउन का क्या स्थिति है ! और सख्ती से पालन हो रहा है या नहीं इसके बारे में इसकी जांच करने के लिए स्वेम जिला पदाधिकारी अमर समीर और जिला पुलिस अधीक्षक एसपी युएन वर्मा ने जिले के कई जगहों पर इसकी जांच की और प्रसासनिक अधिकारी को निर्देश देते हुए कहे की सड़को पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को सख्त निर्देश दिया जाए और जब की अनावसयक रूप से बाहर घूमते हुए पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी और जिस वाहन की सहायता घूम रहे है उन्हें भी जप्त किया जायए ! और लॉक डाउन को सही से करवाया जाए !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले में लॉक डाउन का क्या स्थिति है ! और सख्ती से पालन हो रहा है या नहीं इसके बारे में इसकी जांच करने के लिए स्वेम जिला पदाधिकारी अमर समीर और जिला पुलिस अधीक्षक एसपी युएन वर्मा ने जिले के कई जगहों पर इसकी जांच की और प्रसासनिक अधिकारी को निर्देश देते हुए कहे की सड़को पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को सख्त निर्देश दिया जाए और जब की अनावसयक रूप से बाहर घूमते हुए पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी और जिस वाहन की सहायता घूम रहे है उन्हें भी जप्त किया जायए ! और लॉक डाउन को सही से करवाया जाए !


