बक्सर जिला प्रशासन के नेतृत्व में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक सूक्ष्म कार्य योजना तैयार किया गया है
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिला प्रशासन के नेतृत्व में कोरोना वायरस के स्थानीय संचरण को रोकने के लिए एक सूक्ष्म कार्य योजना तैयार किया गया है इस योजना के अंतर्गत क्रियान्वयन के बारे में अवगत कराने के लिए आज के दिन पूर्वाह्न 09;00 बजे से चौसा प्रखण्ड के बनारपुर स्थान पर प्रशिक्षण (माकड़ोल )कर्यक्रम का आयोजन किया गया !अगर कोई व्यक्ति इस कोरोना बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो उसके परिवार के माध्यम से परिभासित भौगोलिक क्षेत्र में covid -19 को बढ़ने से कैसे रोका जाए !इसका epicentre को कोरोना वायरस के positive केस मिलने पर उस व्यक्ति के घर के रूप में मन गय containment-zone epicenter के अस पास तीन की० मी ० को रेडियोज (ग्रामीण क्षेत्र में 07 की० मी ०)के क्षेत्र को मन गया है !इन क्षेत्रो में कोरोना से पीड़ित व्यक्ति पाए जाने पर तुरंत उस क्षेत्र,गलियों को भी सील कर दिया जायेगा व्ही एक एक घर की जांच क्र जानकारी ली जाएगी !
सील किये गए इलाको से किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने दिया जायेगा !और बिभिन्न स्तरो पर rapid response team का गठन किया जायेगा जिसमे स्कूल टीचर,ऑगनबाडी वर्कर ,आशा इनके साथ एक लैब टेक्नीशियन (lt ) शामिल रहेगी !और पुलिस [प्रसासन के लिए चार जॉन बनाया जायेगा जिसमे जोन कुछ इस प्रकार है !जोन 1 में पीड़ित परिवार के घर केव आस पास , जोन 2 संक्रमित व्यक्ति के घर से 200मीटर के आस पास जोन 3 में घर से तीन किलोमीटर की घेरा बंदी में और जोन 4 में घर से सात किलोमीटर की घेरा बंदी में पुलिस बल की तैनाती रहेगी !व्ही जिला पदाधिकारी महोदय ने इस तरह के प्रशिक्षण कार्य सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित करने का निर्देश दिए इस प्रशिक्षण में जिला स्तरीय पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारीगण,स्वास्थ्यकर्मी चिकित्सागन,ए० एन० एम०,आशा कर्यकर्ता एवं आँगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिला प्रशासन के नेतृत्व में कोरोना वायरस के स्थानीय संचरण को रोकने के लिए एक सूक्ष्म कार्य योजना तैयार किया गया है इस योजना के अंतर्गत क्रियान्वयन के बारे में अवगत कराने के लिए आज के दिन पूर्वाह्न 09;00 बजे से चौसा प्रखण्ड के बनारपुर स्थान पर प्रशिक्षण (माकड़ोल )कर्यक्रम का आयोजन किया गया !अगर कोई व्यक्ति इस कोरोना बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो उसके परिवार के माध्यम से परिभासित भौगोलिक क्षेत्र में covid -19 को बढ़ने से कैसे रोका जाए !इसका epicentre को कोरोना वायरस के positive केस मिलने पर उस व्यक्ति के घर के रूप में मन गय containment-zone epicenter के अस पास तीन की० मी ० को रेडियोज (ग्रामीण क्षेत्र में 07 की० मी ०)के क्षेत्र को मन गया है !इन क्षेत्रो में कोरोना से पीड़ित व्यक्ति पाए जाने पर तुरंत उस क्षेत्र,गलियों को भी सील कर दिया जायेगा व्ही एक एक घर की जांच क्र जानकारी ली जाएगी !
सील किये गए इलाको से किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने दिया जायेगा !और बिभिन्न स्तरो पर rapid response team का गठन किया जायेगा जिसमे स्कूल टीचर,ऑगनबाडी वर्कर ,आशा इनके साथ एक लैब टेक्नीशियन (lt ) शामिल रहेगी !और पुलिस [प्रसासन के लिए चार जॉन बनाया जायेगा जिसमे जोन कुछ इस प्रकार है !जोन 1 में पीड़ित परिवार के घर केव आस पास , जोन 2 संक्रमित व्यक्ति के घर से 200मीटर के आस पास जोन 3 में घर से तीन किलोमीटर की घेरा बंदी में और जोन 4 में घर से सात किलोमीटर की घेरा बंदी में पुलिस बल की तैनाती रहेगी !व्ही जिला पदाधिकारी महोदय ने इस तरह के प्रशिक्षण कार्य सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित करने का निर्देश दिए इस प्रशिक्षण में जिला स्तरीय पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारीगण,स्वास्थ्यकर्मी चिकित्सागन,ए० एन० एम०,आशा कर्यकर्ता एवं आँगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे !



