जिला के बाहर से आने वालो को किया जायेगा कोरेन्टाइन जिलाधिकारी
BY ANISH PATHAK
जिला सिमा पर चौकसी
![]() |
| जांच के दौरान डिएम और एसपी गंगा सेतू पुल |
BY ANISH PATHAK
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर / जिला अधिकारी ने कहा की पूरा देश इस कोरोना महामारी से जूझ रहा है ! वही बक्सर में भी कोरोना मरीजों की संख्या पाई गई है ! इसी को मद्ये नजर रखते हुए !जिलाधिकारी ने कहा की वैसे लोग जो पास बनवाकर के जिला से बाहर जा रहे है! और पुनः वापस जिला में लौट हे है !तो ऐसे लोगो पर बिसेष नजर बनाया जय यही नहीं बल्कि शहर,प्रखंड,पंचयत,गांव,इन सभी जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जाए ! और इनकी जानकारी इकठा क्र के इन्हे आवश्यक समय अवधि तक कोरन्टाइन किया जाए इसका आदेश जिला अधिकारी अमर समीर ने जिले के सभी पदाधिकारियों को दिया है!
![]() |
| जांच के दौरान डिएम और एसपी |
जिला के सभी सिमा पर चौकसी करने वाले लोगो से खा गया की आप वैसे वाहन,लोगो की सूचि बनाइये जो जिले के भर से आ रहे है,या जिला से बाहर जा रहे है! यह आदेश मंगलवार को पारित हुआ जिसमे अपनी भूमिका निभाते हुए सदर एसडीओ के.के उपाध्याय धनसोई और राजपुर पहुंचे!उन्होंने थानाध्यक्ष समेत सिमा ड्यूटी कर रहे लोगो से इसकी विशेष सतर्कता बरतने की बात कहि और बाहर से आने वाले लोगो पर बिशेष ध्यान रखा जाये ताकि संभावित कोरोना संक्रमण को समय रहते रोका जये ! हम अपने सभी पाठको से अपील करते है ! की आप अपने घर ही रहे और इस महामारी से बचे और अपने जिला,राज्य,समेत देश को बचाये !
जिलाधिकारी ने की अपिल


