नहीं दिख रहा है !सिमरी बजार के इलहाबाद बैंक पे लॉक डाउन का पालन
by anish pathak
![]() |
| सिमरी बजार का इलहाबाद बैंक |
m v online Bihar news बक्सर/ जिले के सिमरी प्रखंड के सिमरी बजार में लॉक डाउन का धजिया उड़ते हुए देखा गया यह घटना उस समय की है ! जब सिमरी बजार में स्थित इलहाबाद बैंक में लोग पैसा निकलने के लिए गए थे ! तकरीबन दिन के दोपहर की यह घटना है ! जबकि एक तरफ जिले के अधिकारी लगातार लॉक डाउन को शक्ति से पालन करवाने में जी जान से लगे है ! तो वही कुछ लोग इससे मजाक बाना दिए है ! अगर इसी तरह की स्थिति,समस्या लोग बनायेगे तो कोरोना अपना पाव तेजी से जिले में पसार सकता है !जबकि इससे बचना मुस्कील हो जायेगा वही ना तो बैंक कर्मचारी की और से इस भीड़ पर कोई कदम उठाया गया और नाही पुलिस के द्वारा यही नहीं बल्कि कुछ लोगो के पास मास्क की तो दूर की बात है ! उनके पास मुँह ढकने के लिए गमछा भी नहीं था ! और सोशल डिस्टेंसी की तो कोई बात ही नहीं देखने को मिली ! अगर ऐसी स्थिति रही तो जिले के लिए समस्या बन सकती है!
![]() |
| सिमरी बजार का इलहाबाद बैंक |
साहियर में प्रतिबधित मांस बेच रहे करो बरी पे चला पुलिस का डंडा


