राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश से मुखिया हो रहे है!परेशान
![]() |
| मुखिया संघ की बैठक |
m v online Bihar news बक्सर / इस कोरोना में राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश से मुखिया हो रहे है!परेशान वही सभी का कहना है की कोविड 19 के बीमारी से बचने के लिए जो राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है! उससे भोली भली जनता भ्रम में पड़ी है!जबकि पंचम वृत्त एवं 14 वृत्त के राशि का उपयोग केवल समाग्री खरीद और छिड़काव पर करना है! लेकिन उस धन राशि से लोगो में सामान बितरण के लिए नहीं वही पंचायत कर्मियों और इस कार्य में लगे लोगो बिच किया जाना है! सरकार अपनीबड़ाई करवाने लिए ऐसा कदम उठाई है !कुछ ऐसे भी मुखिया है, जो बीपीएल से बाहर रहने वालो को राशन,अन्य जरूरी बस्तुए प्रदान कर रहे है !इन सभी बातो को ले कर के नवानगर प्रखंड में मुखिया संघ की एक बैठक हुई जिसमे मुखिया, उनके प्रतिनिधि ने सरकार के इस बिचार पर नराजगी जाहिर की जबकि इस बैठक में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,उपाध्यक्ष विभोर दिवेदी,लक्ष्मीनिया देवी, प्रमोद रवानी,रीता देवी,जय प्रकाश सिंह, संध्या देवी,मिथिला यादव, मंजूषा देवी, विरेन्द्र चौधरी,गीता देवी,सतेंद्र कुमार सिंह अन्य लोग मौजूद थे ! और इसके बारे में चर्चा किये !
जिलाधिकारी ने की अपिल

