कोरोना ने पसारा अपना पाव मिले 12 पॉजिटिव मरीज बक्सर
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर/ जिले में कोरोना ने बड़ी भयानक रूप से दस्तक दी है! स्वस्थ बिभाग के सचिव संजय कमर ने अपने ट्विट के माध्यम आज एक लिस्ट जारी की है! जिसमे 12 पॉजिटिव केस मिले है!इस तरह बिहार की कुल संख्या बढ़ कर के 378 के पास पहुंची है,वही स्वस्थ बिभाग की और से जो लिस्ट जारी की गई है उसमे 12 लोग पॉजिटिव पाए गए है. ये सभी लोग नया भोजपुर इलाके के है! जबकि बक्सर में कोरोना का केस बढ़ते ही जा रहा है जबकि इसमें 6 माह की बच्ची और 1 साल की बच्ची शामिल है ! इसी तरह जिला में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 38 के पास पहुंची !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर/ जिले में कोरोना ने बड़ी भयानक रूप से दस्तक दी है! स्वस्थ बिभाग के सचिव संजय कमर ने अपने ट्विट के माध्यम आज एक लिस्ट जारी की है! जिसमे 12 पॉजिटिव केस मिले है!इस तरह बिहार की कुल संख्या बढ़ कर के 378 के पास पहुंची है,वही स्वस्थ बिभाग की और से जो लिस्ट जारी की गई है उसमे 12 लोग पॉजिटिव पाए गए है. ये सभी लोग नया भोजपुर इलाके के है! जबकि बक्सर में कोरोना का केस बढ़ते ही जा रहा है जबकि इसमें 6 माह की बच्ची और 1 साल की बच्ची शामिल है ! इसी तरह जिला में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 38 के पास पहुंची !


