असहाय, गरीब परिवार के लिए अश्विनी कुमार चौबे बने सहारा ! भेजी समाग्री
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के लोगो के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी के द्वारा जिले तकरीबन सभी गावो में असहाय,मजदूर,गरीब परिवारों के लिए भेजी गई राहत सामग्री को बीजेपी के क्र्यकर्यताओ के द्वारा सिमरी प्रखंड क्षेत्र के एकौना पंचायत में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच इस राहत समाग्री को वितरित किया गया जबकि सोशल डिस्टेंसी का मदेय नजर रखते हुए किया गया । वही कुछ कार्यकर्ताओ राहूल राय,सूमंत राय,बबन राय,शुभम राय,संतोष राय ने लोगो से अपील करते हुए कहा की आप अपने घर में रहे और सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करे ताकि यह कोरोना महामारी से हम सभी को निजात मिले !
![]() |
| अश्विनी कुमार चौबे जी के द्वारा दी गई समाग्री |
m v online Bihar news बक्सर / जिले के लोगो के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी के द्वारा जिले तकरीबन सभी गावो में असहाय,मजदूर,गरीब परिवारों के लिए भेजी गई राहत सामग्री को बीजेपी के क्र्यकर्यताओ के द्वारा सिमरी प्रखंड क्षेत्र के एकौना पंचायत में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच इस राहत समाग्री को वितरित किया गया जबकि सोशल डिस्टेंसी का मदेय नजर रखते हुए किया गया । वही कुछ कार्यकर्ताओ राहूल राय,सूमंत राय,बबन राय,शुभम राय,संतोष राय ने लोगो से अपील करते हुए कहा की आप अपने घर में रहे और सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करे ताकि यह कोरोना महामारी से हम सभी को निजात मिले !
राहत समाग्री


