गेटमैन और की मैंन से हथियार दिखा कर रूपये लूटने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हथे
by anish pathak
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले के डुमराव और रघुनाथ पुर स्टेशन के बिच गेटमैन और की मैंन से हथियार दिखा कर के रूपये लूटने वाले गिरोह में से एक सदस्य को कृष्णाब्रह्म थाना ने गिरफ्तार कर लिया है ! बताया जा रहा हे की गिरफ्तार अपराधी नोनिया गांव का बताया जा रहा है जिसका नाम कमीन प्रसाद है ! पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताते हुवे कहा की 1 अक्टूबर की रात गेटमैन काशीनाथ कुमार और उनके मैन दसई ये दोनों लोग रात में डिउटी दे रहे थे ! इसी बिच नुआंव पथ की ओर से चार अपराधी मुँह को बांधे हुए एते है और गेटमैन कशी नाथ को हथियार दिखा कर के उनके गले की लॉकेट छीनने लगते है !जब गेटमैन ने इसका बिरोध करने लगा तभी एक अपराधी ने लोहे की राड से उनपर सर पर हमला कर दिया उसके बाद अपराधी ने लॉकिट और पॉकेट में रखी 300 रूपये भी निकल लिए ! वही पैनल रूम में सोए की मैंन दसई भी लॉकेट और 1000 रूपये, मोबाईल छीन लिए उसके बाद दोनों को रम में बंद कर दिए! उस घटना के बाद से ही पुलिस इनकी खोज में लगी थी ! आखिर कार पुलिस के गिरफ्त में आ ही गए !

