बिजली की तर से निकली चिंगारी खेत में लगा गेहू जल के राख
by anish pathak
m v on line Bihar news बक्सर जिले के चौसा प्रखण्ड में स्थित पवनी गांव के निकट खेत में रविवार की मध्य दोपहर में बिजली की चिंगारी से भयानक आग लगी !आग लगने के बाद गांव में तबाही सी आ गई ! तभी आग की धुआ देख क्र के अस पास के लोग दौड़ते हुवे पहुंचे और पास के ट्यूब बेल (बोरिंग ) की मदद से आग सुरु कर दिए घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को मिली और पहुंच के आग को बुझाने का काम सुरु कर दिया ! लेकिन आग पर काबू पते पतेकी एकड़ में लगी गेहू की फ़सल आग की आ गई और रख में तब्दील हो गई ! वही इसकी जानकारी बीडीओ को मिली तो उनके साथ सीओ और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष पहुंच कर के इसकी जांच की! वही ग्रामीणों का कहना है की 33000 वोल्ट का तर में किसी पंक्षी के लड़ जाने से चिंगारी खेत में गिर गई जिसके चलते वकील रजक,सिद्धांत शर्मा,सिद्धांत यादव,इद्रदेव यादव का खेत जल कर के राख हो गई !
by anish pathak
m v on line Bihar news बक्सर जिले के चौसा प्रखण्ड में स्थित पवनी गांव के निकट खेत में रविवार की मध्य दोपहर में बिजली की चिंगारी से भयानक आग लगी !आग लगने के बाद गांव में तबाही सी आ गई ! तभी आग की धुआ देख क्र के अस पास के लोग दौड़ते हुवे पहुंचे और पास के ट्यूब बेल (बोरिंग ) की मदद से आग सुरु कर दिए घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को मिली और पहुंच के आग को बुझाने का काम सुरु कर दिया ! लेकिन आग पर काबू पते पतेकी एकड़ में लगी गेहू की फ़सल आग की आ गई और रख में तब्दील हो गई ! वही इसकी जानकारी बीडीओ को मिली तो उनके साथ सीओ और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष पहुंच कर के इसकी जांच की! वही ग्रामीणों का कहना है की 33000 वोल्ट का तर में किसी पंक्षी के लड़ जाने से चिंगारी खेत में गिर गई जिसके चलते वकील रजक,सिद्धांत शर्मा,सिद्धांत यादव,इद्रदेव यादव का खेत जल कर के राख हो गई !


