BY ANISH PATHAK
M V ONLINBIHARNEWS
बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के सहियार ग्राम के निवासी श्री हरिहर ठाकुर के पुत्र श्री सुबास कुमार ठाकुर जिनका गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई! मृतक की उम्र लग-भाग (65 वर्ष ) बतायी जा रहा है वही घर वालो का रो-रो के बुरा हल हुवा है ! यह घटना उस समय की है जब सुबास ठाकुर अपने गांव की एक महिला के प्रवाही में गंगा नदी गये थे! अजित कुमार ठाकुर( शिकक्षक ) ने हमे बताते हुवे कहा की यह घटना दोपहर ३ बजे की है उसी समय काल के गाल ने उन्हें अपने में सम्माहित कर लिया वही सूचना मिलने पर रामदास राय के डेरा ओपी भी मौके पर पहुंची और नाव के सहारा लेते हुए मृतक के पार्थिक शरीर की नदी में छान बिन शुरू कर दी काफी मसक्त के बाद मृतक की लॉस को नदी से बाहर निकला गया और उसे पोस्टमेंटम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है
M V ONLINBIHARNEWS
बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के सहियार ग्राम के निवासी श्री हरिहर ठाकुर के पुत्र श्री सुबास कुमार ठाकुर जिनका गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई! मृतक की उम्र लग-भाग (65 वर्ष ) बतायी जा रहा है वही घर वालो का रो-रो के बुरा हल हुवा है ! यह घटना उस समय की है जब सुबास ठाकुर अपने गांव की एक महिला के प्रवाही में गंगा नदी गये थे! अजित कुमार ठाकुर( शिकक्षक ) ने हमे बताते हुवे कहा की यह घटना दोपहर ३ बजे की है उसी समय काल के गाल ने उन्हें अपने में सम्माहित कर लिया वही सूचना मिलने पर रामदास राय के डेरा ओपी भी मौके पर पहुंची और नाव के सहारा लेते हुए मृतक के पार्थिक शरीर की नदी में छान बिन शुरू कर दी काफी मसक्त के बाद मृतक की लॉस को नदी से बाहर निकला गया और उसे पोस्टमेंटम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है
जब इस की जानकारी सी ओ साहब को मिली तो वो इस घटना का जायजा लेने के लिए मृतक के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना देते हुए कहे की सरकार के द्वारा जो भी सहायता की जाती है वो होगी इस दुखद घड़ी में डुमराव के बिधायक ददन पहलवान और भाजपा के बरिष्ठ नेता सतेन्द्र कुंवर भी मोजूद रहे और उन्होंने भी इस दुखद घड़ी में परिवार की साथ देने की बात कहि


