M v online bihar news बक्सर कोरोनावायरस को लेकर के दुनिया एक वैश्विक महामारी से जूझ रही है। तो वही दूसरी ओर कोरोना से बचाने के लिए सरकार के द्वारा किए गए लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय मजदूर, निर्धन लोगो को भुखम की ओर अग्रसर होना पड़ रहा है ।इस वैश्विक महामारी के सामना करते हुए आज सिमरी के थानाध्यक्ष जूनैद आलम एवंउनकि पूरी टिम और नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक श्री सोनू द्विवेदी, साथ में जगनारायण राय, अम्पू राय, वही दैनिक जागरण के पत्रकार श्रीकांत दुबे,संजय राय इन सभी लोगों के सहयोग से 100 गरीब परिवारो को राहत खाद्यान्न सामग्री और साबुन का वितरण किया गया। वहीं सोनू द्विवेदी ने बताया कि कोरोना -19 जैसे वैश्विक महामारी में जिले के किसी भी परीवार को भोजन के कारण मरने नही दिया जाएगा।लेकिन दूसरी ओर जनता को संकल्पित होकर कोरोना को हराना भी होगा।औ औ अपने घर में ही रहना होगा तभी हम इससे लड़ पाएंगे
वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित:-नमामि गंगे के गंगा दूत पप्पू मिश्रा,दिलीप दुबे, मुन्ना मिश्रा, सनी राय चंदन राय आदि लोग उपस्थित थे। वही सभी ने लोगों से अपील किया कि आप अपने घर से बाहर न निकलने।आपकि मदत हर संभव पुलिस बल और हमारी टीम करेगी
वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित:-नमामि गंगे के गंगा दूत पप्पू मिश्रा,दिलीप दुबे, मुन्ना मिश्रा, सनी राय चंदन राय आदि लोग उपस्थित थे। वही सभी ने लोगों से अपील किया कि आप अपने घर से बाहर न निकलने।आपकि मदत हर संभव पुलिस बल और हमारी टीम करेगी




