M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के पूर्व प्रमुख श्रीमती माधुरी देवी ने इस भयानक कोरोना जैसी महामारी में अपने पंचायत के पंचम वृतीय आयोग से मुख्यमंत्री राहत कोष में (500000 लाख रूपये की राशि ) प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने की अनुशंसा करती हु वही माधुरी देबी ने कही की ये राशि मै अपने प्रखंड क्षेत्र की गरीब और असहाय,मजदुर के लिए देती हु जिससे सेनेटाइज ,साबुन और जरूरत की चीजे दी जाए वही जीनके पास इस भयानक कोरोना जैसी महामारी में खाने के लिए लाले है !उस जगह पर ये पैसे का उपयोग किया

जाए और उन्होंने यह कही की मै कभी भी अपने क्षेत्रीय जनता के किसी भी काम के लिए मी तैयार रहूगी !

जाए और उन्होंने यह कही की मै कभी भी अपने क्षेत्रीय जनता के किसी भी काम के लिए मी तैयार रहूगी !
जबकि प्रखंड प्रतिनिधि सुशील कुमार लाल ने खा की मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना ह की इस कोरोना जैसी भयानक परिस्थिति में हमारे देश को निकले और हम अपने सम्मानित क्षेत्रीय जनता से यह अपील करता हु की आप अपने घर में अपने परिवार के साथ रहे और लॉकडाउन का पालन करे ताकि कोरोना जैसी बीमारी देश से बाहर निकल जाये !


