anish प्रधान मंत्री से विडिओ कांफ्रेंसिग के जरिये अपने बिहार की हाल बताये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

BY anish pathak
 M V ONLINE BIHAR NEWS पटना कोरोना वयरस पर भारत के प्रधान मंत्री के द्वारा आयोजित विडिओ कॉन्फ्रेंसिग में बिहार के मुक्यमंत्री श्री नितीश कुमार भी शामिल हुए !इस विडिओ कॉन्फ्रेंसिग में केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए किये जा रहे कार्यो था आगे की रणनीति पर बृस्तृत रूप से चर्चा की गई !और बिहार के बारे में पूरी जानकारी देते हुए नीतीश कुमार ने कहा की अब तक बिहार में 24 लोग कोरोनावायरस से सक्रमित पाए गए थे जिनमे 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग  इस भयानक बीमारी से रिकवर भी हुए !और बिहार के जितने भी जान प्रतिनिधि है चाहे वो नगर निकाय के हो या पंचायती राज बेवस्था के उन सब लोगो को इसमें शामिल किया गया है ! मुखिया के अलावा पांच और सरपंच भी इस भयानक कड़ी में शामिल किया गया है ! मुख्य सचिव के स्तर पर उन सभी लोगो से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये बराबर उन सभी लोगो से संबाद किया जा रहा है और उन से रे मागि  है व्ही प्रधानमंत्री से बात करते हुवे कहे की कोविड 19 की रोक थाम और उपचार के लिए जो सामग्री  जैसे  ऍन 95 मास्क ,पी० पी० इ० किट का इंतजाम होना चाहिए !वेंटिलेटर के बारे में भी हमलोगो ने बात की और  पांच लाख पी० पी० इ० किट ,जिसमे चार हजार ही मिल पाया है इत्यादि समाग्री के लिए प्रधानमंत्री से चर्चा हुई      
                                      
 और हमारी  अपेक्षा है की अवेरनेस के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे !व्ही गांव के लोग भी सचेत है जो बाहर से आए है उनको अलग ठहरने में लोग जागरूक  हुए है!ऐसे लोग जो बाहर से आए है उनलोगो के लिए अलग से ठहरने का प्रबंध के साथ-साथ भोजन,चिकित्स्कीय सुबिधा स्कूलो या अन्य आपदा राहत केन्द्रो पर की गई है! 

प्रधान मंत्री से विडिओ कांफ्रेंसिग के जरिये अपने बिहार की हाल बताये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

BY anish pathak
 M V ONLINE BIHAR NEWS पटना कोरोना वयरस पर भारत के प्रधान मंत्री के द्वारा आयोजित विडिओ कॉन्फ्रेंसिग में बिहार के मुक्यमंत्री श्री नितीश कुमार भी शामिल हुए !इस विडिओ कॉन्फ्रेंसिग में केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए किये जा रहे कार्यो था आगे की रणनीति पर बृस्तृत रूप से चर्चा की गई !और बिहार के बारे में पूरी जानकारी देते हुए नीतीश कुमार ने कहा की अब तक बिहार में 24 लोग कोरोनावायरस से सक्रमित पाए गए थे जिनमे 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग  इस भयानक बीमारी से रिकवर भी हुए !और बिहार के जितने भी जान प्रतिनिधि है चाहे वो नगर निकाय के हो या पंचायती राज बेवस्था के उन सब लोगो को इसमें शामिल किया गया है ! मुखिया के अलावा पांच और सरपंच भी इस भयानक कड़ी में शामिल किया गया है ! मुख्य सचिव के स्तर पर उन सभी लोगो से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये बराबर उन सभी लोगो से संबाद किया जा रहा है और उन से रे मागि  है व्ही प्रधानमंत्री से बात करते हुवे कहे की कोविड 19 की रोक थाम और उपचार के लिए जो सामग्री  जैसे  ऍन 95 मास्क ,पी० पी० इ० किट का इंतजाम होना चाहिए !वेंटिलेटर के बारे में भी हमलोगो ने बात की और  पांच लाख पी० पी० इ० किट ,जिसमे चार हजार ही मिल पाया है इत्यादि समाग्री के लिए प्रधानमंत्री से चर्चा हुई      
                                      
 और हमारी  अपेक्षा है की अवेरनेस के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे !व्ही गांव के लोग भी सचेत है जो बाहर से आए है उनको अलग ठहरने में लोग जागरूक  हुए है!ऐसे लोग जो बाहर से आए है उनलोगो के लिए अलग से ठहरने का प्रबंध के साथ-साथ भोजन,चिकित्स्कीय सुबिधा स्कूलो या अन्य आपदा राहत केन्द्रो पर की गई है!