anish .: शिक्षा "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

एस.एस.कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस समारोह, प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

सदर प्रखंड के कृतपुरा में आयोजित कार्यक्रम में निबंध, कविता, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता से गूँजा हिंदी प्रेम

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR

बक्सर :- जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कमरपुर पंचायत के कृतपुरा स्थित एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हिंदी भाषा के महत्व और गौरव को अभिव्यक्त किया।

विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती बंदना राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान का आधार है। हिंदी दिवस का उद्देश्य नई पीढ़ी में मातृभाषा के प्रति सम्मान और आत्मीयता का भाव जगाना है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की लेखन क्षमता, अभिव्यक्ति और सोचने की शक्ति का विकास होता है।

कार्यक्रम में सहायक निर्देशिका जिज्ञासा राय ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हिंदी दिवस पर विद्यालय ने बच्चों को अलग-अलग मंच उपलब्ध कराए ताकि वे अपनी प्रतिभा को खुलकर व्यक्त कर सकें। उनके मार्गदर्शन में निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिज्ञासा राय ने कहा कि बच्चों में छिपी हुई रचनात्मक ऊर्जा को दिशा देने के लिए ऐसे अवसर बेहद आवश्यक हैं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक त्रिलोचन कुमार ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी जड़ों से जुड़ने का सबसे सरल माध्यम है। उन्होंने प्रतियोगिताओं में बच्चों के उत्साह और भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि मातृभाषा में शिक्षा और संवाद से बच्चों का मानसिक और सामाजिक विकास होता है।

वहीं कार्यक्रम में निबंध लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने "हिंदी का महत्व", "सोशल मीडिया: एक वरदान या अभिशाप" , गाब्धि जी के आदर्श जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। वहीं कविता पाठ प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नों ने प्रसिद्ध कवियों की कविताओं से कविता पाठ कर सबका मन मोह लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिंदी भाषा की समृद्धि और वैश्विक स्तर पर इसकी बढ़ती अहमियत पर जोर दिया। वहीं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों के माध्यम से हिंदी की सुंदरता और प्रासंगिकता को उकेरा।

प्रतियोगिता में रिया, सृष्टि, प्रीति, अनुष्का, अंकिता, युवराज, दिव्यांशु, अदिति, साक्षी, आयत, मानवी, अल्का, खुशी, आदर्श, मुस्कान, संजना समेत कई छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में लालसा मिश्रा, नूतन राय, अजय सिंह, प्रमोद कुमार, राजीव सिंह, नितीश तिवारी, बी.एन. पांडेय, अनु उपाध्याय, नीलम कुमारी, बीना राय, तन्नू, इशरत जहां, प्रीति कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस समारोह, प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

समाहरणालय में धूमधाम से मना हिंदी दिवस, मौजूद रही सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर : समाहरणालय में आज हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के कई अधिकारी, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति सोशल एक्टिविस्ट सह भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय वर्षा पांडेय की रही, जिन्होंने हिंदी भाषा के महत्व और उसके संरक्षण पर अपने विचार रखी। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने हिंदी भाषा की समृद्ध परंपरा, साहित्यिक महत्व और इसे जन-जन की भाषा बनाए रखने की जिम्मेदारी पर चर्चा की।

सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय ने अपने संबोधन में कहा, “हिंदी हमारी पहचान और हमारी संस्कृति की धरोहर है। इसे केवल बोलचाल की भाषा नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा मानकर आगे बढ़ाने की जरूरत है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे हिंदी को डिजिटल और आधुनिक माध्यमों में अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि इसका महत्व और भी बढ़ सके। आज की युवा पीढ़ी को अंग्रेज़ी के आकर्षण से ऊपर उठकर हिंदी को गर्व और आत्मविश्वास के साथ अपनाने की आवश्यकता है। हिंदी को अपनाना किसी भाषा का विरोध नहीं बल्कि अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संकल्प है।

साहित्यकार की है जन्मभूमि 

उन्होंने इस अवसर पर याद दिलाते हुए कहा कि बक्सर, जो सुप्रसिद्ध साहित्यकार आचार्य शिवपूजन सहाय की जन्मभूमि है, यहाँ उनके नाम पर एक भव्य हिंदी ग्रंथालय की स्थापना के लिए प्रयास किए जाए। इस ग्रंथालय में बिहार सहित देश के प्रख्यात साहित्यकारों और कवियों की रचनाओं का संग्रह होगा, ताकि नई पीढ़ी को ज्ञान, साहित्य और संस्कृति से जोड़कर हिंदी के महत्व का बोध कराया जा सके ।


समाहरणालय में धूमधाम से मना हिंदी दिवस, मौजूद रही सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय

हिंदी दिवस पर समाहरणालय में हुआ कार्यक्रम,अधिकारियों और प्रबुद्ध जनों ने दिया हिंदी के प्रचार-प्रसार का संदेश

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- समाहरणालय परिसर में आज हिंदी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों, कर्मियों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद अधिकारियों ने हिंदी भाषा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, पहचान और गौरव की प्रतीक है.

हिंदी दिवस के इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह के द्वारा जिलेवासियों एवं सभाकक्ष में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीय एकता की सशक्त कड़ी है। यह केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारे विचारों, भावनाओं और पहचान की अभिव्यक्ति है।

बिहार में राजभाषा के रूप में हिंदी हमारे सरकारी कामकाज की आधारभूत भाषा है। इसलिए आवश्यक है कि हम सभी अपने दैनिक कार्यों और प्रशासनिक दायित्वों में गर्वपूर्वक हिंदी का प्रयोग करें आइए, हम यह संकल्प लें कि हम हिंदी को सम्मान दें, इसे आत्मविश्वास के साथ अपनाएँ और नई पीढ़ी तक इसकी शक्ति पहुँचाएँ। यही हिंदी दिवस मनाने की सार्थकता है।"

बताते चलें कि 

14 सितम्बर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिन्दी भाषा को संघ की राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया था। इसलिए प्रत्येक वर्ष हम 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं। हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान तथा जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। हमारे विशाल और बहुभाषी राष्ट्र के नागरिकों एवं राज्यवासियों को एक मंच पर लाने में संपर्क भाषा के रूप में हिन्दी-भाषा का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बिहार हिन्दी भाषी राज्य है और यहाँ 1950 से ही राजभाषा अधिनियम लागू है। राजभाषा के रूप में हिन्दी सरकारी कामकाज की भाषा है। सरकार का दृढ़ निश्चय है कि शासन के सभी स्तरों पर हिन्दी का पूर्ण प्रयोग किया जाय।

इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों के द्वारा अपने-अपने विचारों को रखा गया। जिनके नाम इस प्रकार से हैं:-

श्री धुन लाल प्रेमातुर सेवानिवृत शिक्षक

डॉ शशांक शेखर अध्यक्ष पत्रकार संघ 

श्रीमती वर्षा पांडे सामाजिक कार्यकर्ता

श्री विजय शंकर मिश्रा पूर्व प्रधानाध्यापक एमपी स्कूल

विमल शिक्षक लाखन डिहरा

श्री अनुराग मिश्रा प्रधानाध्यापक

शर्मा परवीन शिक्षक

शुभ नारायण पाठक पत्रकार दैनिक जागरण

निधि कुमारी वूशु खिलाड़ी

डॉ श्री निवास चतुर्वेदी 

डॉ रासबिहारी शर्मा

सावित्री सिंह शिक्षक

अनीता सिंह शिक्षक 

डॉ विमलेश कुमार सिंह 

धनंजय कुमार प्रधानाध्यापक 

हेमंत चौबे 

कार्यक्रम का संचालन सामान्य शाखा प्रभारी वरीय उप समाहर्ता बक्सर श्री आदित्य कुमार के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में श्री विद्यानाथ पासवान जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर एवं सामान्य शाखा के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

हिंदी दिवस पर समाहरणालय में हुआ कार्यक्रम, अधिकारियों और प्रबुद्ध जनों ने दिया हिंदी के प्रचार-प्रसार का संदेश

ओ.एस.यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल एवं ॐ कंप्यूटर सेंटर ब्रह्मपुर में शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर/ ब्रह्मपुर प्रखंड के ओ. एस. यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ऊपरी ग्राहथा ब्रह्मपुर मे ॐ कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर महावीर सर ने केक काटकर शिक्षको के साथ मनाया शिक्षक दिवस ! इस अवसर महावीर सर ने सभी शिक्षको को उत्कृष्ट अवार्ड, स्मृति चिन्ह एवं पेन देकर सम्मानित भी किये!


इस अवसर पर महावीर सर ने कहाँ कि आज ओ. एस. यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल,ऊपरी ग्राहथा मे केक काटकर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया! इस अवसर पर OSUPS विद्यालय के डायरेक्टर महावीर कुमार ने कहा छात्र शिक्षक का सम्मान करें और शिक्षक भी बच्चों को अच्छी शिक्षा दे! साथ ही सभी शिक्षक एवं छात्रों शिक्षक दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाए भी दिये !

कुछ जानकारी 

5 सितंबर भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे एक महान दार्शनिक, शिक्षक और विद्वान थे. जब वे राष्ट्रपति बने, तो उनके छात्रों और दोस्तों ने उनके जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने की बात कही. तब डॉ. राधाकृष्णन ने कहा, 'मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी.' तभी से देश में हर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा.

शिक्षक अनीता कुमारी, सोनू चौबे, आशुतोष मिश्रा, मनोज दुबे, दिनेश ओझा, अनीश पाठक, विकास मिश्रा, काजल कुमारी, वंदना, सन्ध्या, सुमन, चंचल,मुस्कान, खुशबू, मार्या सहित संस्थान के सैकड़ो शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे!

ओ.एस.यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल एवं ॐ कंप्यूटर सेंटर ब्रह्मपुर में शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

डुमरांव की बेटी ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज 

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHARNEWS 

बक्सर/ डुमरांव की बेटी शानवी श्रीवास्तव ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज। कक्षा दो में पढ़ने वाली है शानवी, जो कक्षा 12 तक के 300 जटिल गणितीय सूत्रों को याद किया है. और पूरी दुनिया को सूत्रों के माध्यम से बता दिया कि हम उसी बिहार से आते हैं, जहां महान गणितज्ञ आर्यभट्ट का जन्म हुआ था जिन्होंने जीरो की उत्पत्ति की थी. 


ये है शानवी के वो 300 सूत्र 

हालांकि जो शानवी ने गणितीय 300 सूत्र को कंठस्थ किया वो ये है. विषय क्षेत्र - अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, कलन (Calculus), सांख्यिकी (Statistics) जिसके जरिए पूरी दुनिया में अपना नाम का डंका बाजा दी।


30 मिनट में 300 सूत्र 

मिल रही जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि शानवी अभी बैंगलोर के श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल में पढ़ती है, शानवी ने यह कारनामा मात्र दो माह की तैयारी में किया है। आश्चर्य कि बात तो ये है. कि मात्र 30 मिनट में बिना रुके सभी सूत्र प्रस्तुत कर के वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर ली।

देश की सेवा किए हैं पिता 

शानवी के पिता श्री संजय श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी रह चुके हैं, और अभी वो वर्तमान में संचार मंत्रालय, बैंगलोर में कार्यरत हैं और मूल रूप से लाला टोली रोड, डुमरांव के निवासी हैं। उनकी पत्नी और शानवी की माँ ने बताया कि शानवी को बचपन से ही गणित और विज्ञान में रुचि थी.

डुमरांव की बेटी ने रचा इतिहास गणितीय 300 सूत्र याद कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में किया दर्ज

अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद उपचुनाव को लेकर दिए निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर :- आगामी नगर परिषद उपचुनाव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) अविनाश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बक्सर नगर क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्धारित तिथि तक अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है।


एसडीएम अविनाश कुमार के द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार, जिन स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है, वहां पहले से ही आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं।

किया है आदेश 

राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के पत्रांक-2228, दिनांक-24.05.2025 से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में नगर परिषद, बक्सर के उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड सं0-20 के पार्षद पद का निर्वाचन हेतु मतदान की तिथि 28.06.2025 को निर्धारित हैं। ज्ञातव्य है कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं सरकारी संस्थानों में मतदान केन्द्र अवस्थित हैं। अतः विधि व्यवस्था के मद्देनजर मैं अविनाश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी (न ०प०)-सह अनुमण्डल दण्डाधिकारी, बक्सर, नगर परिषद, बक्सर क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालायों जिनमें मतदान केन्द्र अवस्थित है, के साथ-साथ अन्य सरकारी एवं निजी विद्यालयों को मतदान की तिथि दिनांक 28.06.2025 को शिक्षण कार्य बन्द करने का आदेश देता हूँ। यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं मुहर से निर्गत किया जाता हैं


एसडीएम ने कहा, “नगर परिषद उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है। सभी स्कूल प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।”

इस निर्णय के बाद स्कूलों में पढ़ाई कुछ दिन के लिए प्रभावित जरूर होगी, लेकिन प्रशासन का मानना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता के लिए यह एक आवश्यक कदम है।

स्कूलों को बंद रखने की तिथि और समय की जानकारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को भेज दी गई है। आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद उपचुनाव को लेकर दिए निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश

डुमराँव में डीoके कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन कर छात्र और छात्रनेताओ ने किया विरोध प्रदर्शन

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

डुमरांव : भीषण गर्मी में गेट के बाहर छात्र और छात्रनेता का गुस्सा फुटा है और जला दिए प्राचार्य का पुतला पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि संयुक्त छात्र मोर्चा( एनएसयूआई & छात्र राजद) द्वारा डीoके कॉलेज डुमराँव के प्राचार्य का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजू खान व संचालन एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रंजन राज ने किया।

प्रदर्शन का संचालन कर रहे रंजन राज ने कहा कि वर्तमान प्रभारी प्राचार्य द्वारा कॉलेज में लूट व भ्रस्टाचार किया जा रहा हैं और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। छात्रों के लिए शीतलपेयजल नहीं हैं और त तो पूछताछ काउंटर सही ढंग से संचालित किया जा रहा है। गैर शैक्षणिक पदों पर हुई नियुक्ति में धांधली हुई हैं और अनावश्यक रूप से हरे भरे पेड़ो की कटाई की गई हैं।जिसकें खिलाफ हम सभी आवाज बुलंद करने पर मजबूर हैं। यह अभी आगाज मात्र हैं आने वाले दिनों में हम व्यापक स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगें। मौके पर छात्र राजद कॉलेज अध्यक्ष अजय यादव ,एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष कृष्णा ओझा,नीतीश कुमार,मुनमुन यादव समेत कई साथी उपस्थित रहे।

कालेज प्राचार्य ने कहा 

हालांकि इस के बारे में जब हमने कालेज के प्राचार्य राजू मोची से संपर्क स्थापित किया तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है,जो बात ये सभी कह रहे है सब गलत कह रहे है. आप आकर भी कालेज में देख सकते है. हल्की जो आरोप लग रहा कालेज प्राचार्य के ऊपर यह जांच का विषय बन रहा है.

कहते है वन विभाग के सहाब 

वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि हा हमे एक नोटिस के माध्यम से जानकारी मिली है कि कालेज के अंदर पेड़ की कटाई हुई है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कालेज में लगे पेड़ का मालिक कालेज के अधिकारी ही होते है.तो सवाल यह है कि इस गर्मी के विषण तापमान में पेड़ की कटाई करना कितना सही है. वहीं छात्रों और छात्रनेताओ के द्वारा कालेज प्राचार्य का विरोध मामला तूल पकडते जा रहा है.

डुमराँव में डीoके कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन कर छात्र और छात्रनेताओ ने किया विरोध प्रदर्शन

कौन है वर्षा पांडेय जो करेगी बिहार बोर्ड के 10th और 12th टॉपर्स बच्चों को सम्मानीत आप भी जाने

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS

बक्सर। बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 में उतरीण छात्र और छात्राओं को भारत विकास परिषद् की विश्वामित्र शाखा के द्वारा दिनांक 10 अप्रैल को होटल एम.जी. रेजीडेंसी, बायपास रोड, बक्सर में एक खास कार्यक्रम के जरिए सम्मानित किया जा रहा है. ये वो छात्र है जो बक्सर जिला का नाम रौशन किया है। बता दे कि कार्यक्रम का समय: शाम 4 बजे रखा गया है.

कौन है वर्षा पांडेय 

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शाखा की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा पांडेय ने बताया कि “हमारे बक्सर के होनहार बच्चों ने मेहनत और लगन से जो सफलता पाई है, वो काबिल-ए-तारीफ़ है। ऐसे बच्चों को मंच देकर सम्मानित करना और उन्हें समाज के सामने मिसाल के रूप में पेश करना हमारा दायित्व है।” हालांकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं श्रीमती वर्षा पांडेय करेंगी। कार्यक्रम में बच्चों को सम्मान-पत्र, स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ देकर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही परिषद के आगामी वर्ष भर के कार्यों को लेकर एक जरूरी बैठक भी होगी, जिसमें सभी दायित्वधारी और सदस्य शामिल होंगे।

किया है संगठन

भारत विकास परिषद् एक राष्ट्रीय स्तर का सेवा संगठन है, जो शिक्षा, सेवा, संस्कार और सहयोग के चार स्तंभों पर काम करता है। बक्सर में परिषद लगातार सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के ज़रिये समाज को जोड़ने और सशक्त बनाने का काम लगातार करते आ रहा है. 

कौन है वर्षा पांडेय जो करेगी बिहार बोर्ड के 10th और 12th टॉपर्स बच्चों को सम्मानीत आप भी जाने

https://www.facebook.com/mvonlinebiharnews/