SDPO की टिम ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले दो युवको को किया गिरफ्तार
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/ बडी खबर डुमरांव अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म थाना से आ रही है जहां एक किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले दो युवकों को डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए डुमरा एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवको का नाम राहुल सिंह और सुंदरम सिंह है इन दोनों की गिरफ्तारी अरियांव से हुई है।
बता दे आपको की स्कूल जाने के दौरान ये दोनो युवकों ने किशोरी को जबरन अपने बाईक के पीछे बैठा कर बघार में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।घटना के बाद बदहवास हालत में किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस के द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया।