गोप भरौली गांव में आयोजित हुआ कबड्डी प्रतियोगिता जाने किसने की ट्रॉफी पर कब्जा
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR/बक्सर/सिमरी :- प्रखंड क्षेत्र के गोप भरौली गांव में विलुप्त होती जा रही पुरानी खेल को जिंदा करते हुए कबड्डी खेल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। बताते चले कि इस खेल को देखने के लिए दुर दराज से खेल प्रेमी पहुंचे हुए थे हालांकि इस खेल में कुल 8 टीम भाग ली थी।
जिसके बाद यह खेल देखने के लिए मौजूद खेल प्रेमियों के बीच उत्साह और ऊर्जा देखा गया। बताते चले की सभी टीमों को पछाड़ते हुए दुरासन और छोटका राजपुर फाइनल में जगह बनाया और फाईनल मैच दूरासन और छोटका राजपूर के बीच खेला गया।
मुकाबला कुछ इस प्रकार
खेल के आंकड़ों की अगर बात करें तो छोटका राजपुर को पछाड़ते हुए दूरासन की टीम ने 41/27 अंको से विजय प्राप्त कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया वही छोटका राजपुर के टीम के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए उपविजेता के रूप में अपनी पहचान बनाइ इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में भरौंली गाँव की समस्त जनता का विशेषकर सहयोग रहा।
हालांकि सरकार को स्केल पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बड़े और वह बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर इस खेल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।