anish शराब मामले में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष समेत जाने कितने पर हुआ FIR - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

शराब मामले में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष समेत जाने कितने पर हुआ FIR

ब्रह्मपुर थाने में शराब बेचने की बात आई सामने मौके पर पहुंचे SP और DSP

By admin 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- पुलिस विभाग में उस समय हड़कंभ मच गया जब वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली कि ब्रह्मपुर थाने में रखे गई शराब की बिक्री की जा रही है। इस प्रकार की सूचना पाकर SP मनीष कुमार एवं डुमरांव SDPO अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि मालखाना से बाहर एक कमरे में कुछ शराब की पेटी रखी गई है। जिसके बाद अधिकारियों जांच शुरू की जिसमें मामला शराब विक्री का तो सिद्ध नही हुआ परन्तु गलत इस्तेमाल की जानकारी मिली। सूत्रों के अनुसार मालखाने के बाहर एक कमरे में शराब की पेटी रखने का वीडियो वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली थी। जिसके बाद विभाग में हडकंप मच गया।

बक्सर SP मनीष कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले इसी थाने में एक शराब से भारी कंटेनर को पकड़ा गया था। जिसकी कुछ पेटी मालखाना के बाहर एक कमरे में रख दिया गया था। कमरे में रखे गए शराब को थाने के चौकिदारों द्वारा मिसयूज किया जा रहा था। जिसकी वीडियों सामने आई थी। इस मामले के जांचो उपरांत थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी समेत थाने के पांच लोगों पर शराब अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराया गया है। जबकि डियूटी पर तैनात दो पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुवंर और एक पीटीसी जवान को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। तथा मामले की जांच की जा रही है। इस खबर के बाद पूरे पुलिस विभाग में भूचाल आ गया है।

शराब मामले में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष समेत जाने कितने पर हुआ FIR

शराब मामले में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष समेत जाने कितने पर हुआ FIR

ब्रह्मपुर थाने में शराब बेचने की बात आई सामने मौके पर पहुंचे SP और DSP

By admin 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- पुलिस विभाग में उस समय हड़कंभ मच गया जब वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली कि ब्रह्मपुर थाने में रखे गई शराब की बिक्री की जा रही है। इस प्रकार की सूचना पाकर SP मनीष कुमार एवं डुमरांव SDPO अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि मालखाना से बाहर एक कमरे में कुछ शराब की पेटी रखी गई है। जिसके बाद अधिकारियों जांच शुरू की जिसमें मामला शराब विक्री का तो सिद्ध नही हुआ परन्तु गलत इस्तेमाल की जानकारी मिली। सूत्रों के अनुसार मालखाने के बाहर एक कमरे में शराब की पेटी रखने का वीडियो वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली थी। जिसके बाद विभाग में हडकंप मच गया।

बक्सर SP मनीष कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले इसी थाने में एक शराब से भारी कंटेनर को पकड़ा गया था। जिसकी कुछ पेटी मालखाना के बाहर एक कमरे में रख दिया गया था। कमरे में रखे गए शराब को थाने के चौकिदारों द्वारा मिसयूज किया जा रहा था। जिसकी वीडियों सामने आई थी। इस मामले के जांचो उपरांत थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी समेत थाने के पांच लोगों पर शराब अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराया गया है। जबकि डियूटी पर तैनात दो पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुवंर और एक पीटीसी जवान को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। तथा मामले की जांच की जा रही है। इस खबर के बाद पूरे पुलिस विभाग में भूचाल आ गया है।