anish शटर कटवा गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

शटर कटवा गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*चंपारण के चर्चित शटर कटवा गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार कई राज्य में दे चुके थे अब तक कई घटना को अंजाम

रिपोर्टर अमित कुमार

M V ONLINE BIHAR NEWS/PATNA :- उत्तर बिहार के कई जिला में दुकान घर और मॉल शो रूम को निशाना बनाने वाले पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ाशहन का चर्चित शटर कटवा गिरोह के 9 सदस्य चोरी किया जाने और शटर को काटने में इस्तेमाल सामग्री के साथ में इन पकड़े गए बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की विशेष पुलिस टीम ने करवाई करते हुए सभी को मुजफ्फरपुर जिले और मोतिहारी में छापा मारकर किया गिरफ्तार पकड़े गए सभी आरोपी का कई बड़ी घटनाओं में संलिप्तता की बात बताई जा रही है। बता दें कि गिरोह के 7 सदस्य को मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से जबकि 2 को मोतिहारी से पकड़ा गया है।


मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में हाल में हुई चोरी की कई घटना को रोकने को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम ASP टाउन अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में बनाई गई एक टीम ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमे चर्चित शटर कटवा गिरोह के 9 सदस्य पकड़े गए हैं 


बताया की सभी लोकल इलाके में रहकर पहले रेकी करते थे और फिर होटल में रुक कर अपने गिरोह के सदस्य के साथ बड़े दुकान घर मॉल और शो रूम को निशाना बनाने का काम करते थे जिसे पुलिस ने पकड़ा है और जिले में इस करवाई से घटना को रोकने में मदद मिलेगी। पकड़े गए गिरोह के द्वारा बिहार के कई जिला के साथ ही नेपाल असम और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाने के मामले थे जिसे पुलिस ने पकड़ा है।

शटर कटवा गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शटर कटवा गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*चंपारण के चर्चित शटर कटवा गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार कई राज्य में दे चुके थे अब तक कई घटना को अंजाम

रिपोर्टर अमित कुमार

M V ONLINE BIHAR NEWS/PATNA :- उत्तर बिहार के कई जिला में दुकान घर और मॉल शो रूम को निशाना बनाने वाले पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ाशहन का चर्चित शटर कटवा गिरोह के 9 सदस्य चोरी किया जाने और शटर को काटने में इस्तेमाल सामग्री के साथ में इन पकड़े गए बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की विशेष पुलिस टीम ने करवाई करते हुए सभी को मुजफ्फरपुर जिले और मोतिहारी में छापा मारकर किया गिरफ्तार पकड़े गए सभी आरोपी का कई बड़ी घटनाओं में संलिप्तता की बात बताई जा रही है। बता दें कि गिरोह के 7 सदस्य को मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से जबकि 2 को मोतिहारी से पकड़ा गया है।


मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में हाल में हुई चोरी की कई घटना को रोकने को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम ASP टाउन अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में बनाई गई एक टीम ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमे चर्चित शटर कटवा गिरोह के 9 सदस्य पकड़े गए हैं 


बताया की सभी लोकल इलाके में रहकर पहले रेकी करते थे और फिर होटल में रुक कर अपने गिरोह के सदस्य के साथ बड़े दुकान घर मॉल और शो रूम को निशाना बनाने का काम करते थे जिसे पुलिस ने पकड़ा है और जिले में इस करवाई से घटना को रोकने में मदद मिलेगी। पकड़े गए गिरोह के द्वारा बिहार के कई जिला के साथ ही नेपाल असम और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाने के मामले थे जिसे पुलिस ने पकड़ा है।