anish केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज पटना पहुंची पटना - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज पटना पहुंची पटना

अमित कुमार की रिपोर्ट 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बिहार :- पहुंचते ही साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जमकर इंडिया गठबंधन पर पलटवार  किया है और कहा है कि जिस तरह से सनातन धर्म को लेकर इंडिया गठबंधन के लोग बयान दे रहे हैं उस से  ऐसा लगता है कि मुंबई की बैठक के बाद इन लोगों ने एक लक्ष्य ही बना दिया गया है कि सनातन धर्म  पर चोट किया जाय पहले ये मोदी जी का विरोध करते थे फिर देश का विरोध करने लगे अब सनातन धर्म का विरोध करने के लग गए है अपने सभ्यता संस्कृति पर ही हमला कर रहे है पता नहीं ऐसा विरोध करके वह क्या जताना चाहते हैं साथ ही 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे या तमिलनाडु के मंत्री जिस तरह से सनातन धर्म को लेकर बयान बाजी करते हैं कांग्रेस के बड़े नेता या गठबंधन के कोई नेता इसको लेकर कुछ नहीं बोलते हैं इसका मतलब साफ है कि इन लोगों ने एक  सोची  समझी  रणनीति के तहत सनातन धर्म पर प्रहार करने का काम किया है और आगे भी यह लोग करते रहेंगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह गीता पढ़े हुए हैं लेकिन गीता में सबसे पहले धर्म की रक्षा करने की बात कही गई है अगर वह पढ़े रहते तो उन्हें पता चला वहीं उन्होंने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम राम सभी जाति सभी वर्ग और सभी लोगों को संभव से हमेशा देखते थे मैं भी निषाद समाज से आता हूं और किस तरह से राम ने निषाद समाज को सम्मान दिया था यह बात भी रामायण में कही गई है उन्होंने कहा कि बिहार में एक मंत्री हैं

वह रामायण को लेकर तरह-तरह की बात करते हैं उन्हें रामायण का कोई ज्ञान नहीं है यही कारण है कि इस तरह का बात वह करते हैं उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात तो इंडिया गठबंधन में  यह  देखने को मिलता है कि बाला साहब ठाकरे जो कि हिंदू धर्म को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर अपने जीवन को जिया और आज उनके पुत्र सनातन धर्म को लेकर गलत   बयान  देने  वालों के साथ है निश्चित तौर पर  यह  बहुत बड़ी विडंबना है और हम उससे ज्यादा कुछ नहीं  कह  सकते हैं लेकिन यह बात आप समझ लीजिए कि जिस तरह से सनातन धर्म को लेकर यह लोग बातें कर रहे हैं उसे स्पष्ट है कि इन लोगों की इच्छा है की पूरी तरह से देश में सनातन धर्म को खत्म कर दिया जाए

उन्होंने कहा की राम एक विधा  है सनातन एक हमारा संस्कार है उन्होंने कहा कि कुछ भी कर ले लोग लेकिन सनातन धर्म खत्म होने वाला नहीं है साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जो सनातन न मिटा  लंकेश के ललकार  से जो सनातन न मिटा  कंस के तलवार से उसे सनातन को कोई नहीं मिटा सकता है स्टालिन के बेटे हो या खड़गे के बेटे कोई भी सनातन धर्म को समाप्त नहीं कर सकता है मैं हिंदुओं को कहना चाहती हूं कि आप देखिए किस तरह से सनातन धर्म पर प्रहार हो रहा है और कहीं न कहीं सारे हिंदू एकजुट होकर सनातन विरोधियों को जवाब देने का काम  कीजिए और यही काम इस बार हिंदू करने जा रहे हैं निश्चित तौर पर सनातन विरोधी जितने हैं उनको देश की जनता जवाब देने का काम करेगी बाइट  साध्वी निरंजन ज्योति केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज पटना पहुंची पटना

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज पटना पहुंची पटना

अमित कुमार की रिपोर्ट 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बिहार :- पहुंचते ही साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जमकर इंडिया गठबंधन पर पलटवार  किया है और कहा है कि जिस तरह से सनातन धर्म को लेकर इंडिया गठबंधन के लोग बयान दे रहे हैं उस से  ऐसा लगता है कि मुंबई की बैठक के बाद इन लोगों ने एक लक्ष्य ही बना दिया गया है कि सनातन धर्म  पर चोट किया जाय पहले ये मोदी जी का विरोध करते थे फिर देश का विरोध करने लगे अब सनातन धर्म का विरोध करने के लग गए है अपने सभ्यता संस्कृति पर ही हमला कर रहे है पता नहीं ऐसा विरोध करके वह क्या जताना चाहते हैं साथ ही 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे या तमिलनाडु के मंत्री जिस तरह से सनातन धर्म को लेकर बयान बाजी करते हैं कांग्रेस के बड़े नेता या गठबंधन के कोई नेता इसको लेकर कुछ नहीं बोलते हैं इसका मतलब साफ है कि इन लोगों ने एक  सोची  समझी  रणनीति के तहत सनातन धर्म पर प्रहार करने का काम किया है और आगे भी यह लोग करते रहेंगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह गीता पढ़े हुए हैं लेकिन गीता में सबसे पहले धर्म की रक्षा करने की बात कही गई है अगर वह पढ़े रहते तो उन्हें पता चला वहीं उन्होंने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम राम सभी जाति सभी वर्ग और सभी लोगों को संभव से हमेशा देखते थे मैं भी निषाद समाज से आता हूं और किस तरह से राम ने निषाद समाज को सम्मान दिया था यह बात भी रामायण में कही गई है उन्होंने कहा कि बिहार में एक मंत्री हैं

वह रामायण को लेकर तरह-तरह की बात करते हैं उन्हें रामायण का कोई ज्ञान नहीं है यही कारण है कि इस तरह का बात वह करते हैं उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात तो इंडिया गठबंधन में  यह  देखने को मिलता है कि बाला साहब ठाकरे जो कि हिंदू धर्म को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर अपने जीवन को जिया और आज उनके पुत्र सनातन धर्म को लेकर गलत   बयान  देने  वालों के साथ है निश्चित तौर पर  यह  बहुत बड़ी विडंबना है और हम उससे ज्यादा कुछ नहीं  कह  सकते हैं लेकिन यह बात आप समझ लीजिए कि जिस तरह से सनातन धर्म को लेकर यह लोग बातें कर रहे हैं उसे स्पष्ट है कि इन लोगों की इच्छा है की पूरी तरह से देश में सनातन धर्म को खत्म कर दिया जाए

उन्होंने कहा की राम एक विधा  है सनातन एक हमारा संस्कार है उन्होंने कहा कि कुछ भी कर ले लोग लेकिन सनातन धर्म खत्म होने वाला नहीं है साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जो सनातन न मिटा  लंकेश के ललकार  से जो सनातन न मिटा  कंस के तलवार से उसे सनातन को कोई नहीं मिटा सकता है स्टालिन के बेटे हो या खड़गे के बेटे कोई भी सनातन धर्म को समाप्त नहीं कर सकता है मैं हिंदुओं को कहना चाहती हूं कि आप देखिए किस तरह से सनातन धर्म पर प्रहार हो रहा है और कहीं न कहीं सारे हिंदू एकजुट होकर सनातन विरोधियों को जवाब देने का काम  कीजिए और यही काम इस बार हिंदू करने जा रहे हैं निश्चित तौर पर सनातन विरोधी जितने हैं उनको देश की जनता जवाब देने का काम करेगी बाइट  साध्वी निरंजन ज्योति केंद्रीय मंत्री