anish सात करोड़ की जमीन के लिए हुई थी निलेश मुखिया की हत्या - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

सात करोड़ की जमीन के लिए हुई थी निलेश मुखिया की हत्या


*पटना पुलिस ने किया मामले का खुलासा, पिस्टल बरामद

अमित कुमार की रिपोर्ट

M V ONLINE BIHAR NEWS/पटना :- का चर्चित मामला पार्षद पति निलेश मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पटना पुलिस ने कुर्की के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार अटलपथ पर सात एकड़ जमीन के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने बताया है कि सात करोड़ के अटलपथ पर स्थित जमीन का रोड़ा बने और अन्य कारणों से मृतक निलेश मुखिया के करीबी अजय राय उर्फ विशाल ने तीनों नामजद आरोपितों के साथ मिलाकर इस पुरे षड्यंंत्र को रच था। और इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था। इस कांड का सफल उद्भेदन पटना पुलिस ने कर दिया है।


बता दें कि, पुलिस ने इससे पहले घटना में शामिल पांच शूटरों,सुपारी देने वाले और अब इस घटना में तीन अन्य आरोपियों संतोष कुमार,और उदय कुमार को दीघा थाना इलाके गिरफ्तार किया है। वहीं इन दोनों की निशानदेही पर अजय राय उर्फ विशाल को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है।


बहरहाल पटना पुलिस ने इस हत्याकांड मामले का पूरा खुलासा कर दिया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि हत्या के लिए आरोपियों ने कुल 25 लाख की सुपारी दी थी। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 36 हजार कैश,एक पिस्टल ,जिंदा कारतूस और क्रिएटा कार बरामद किया है। नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों के कुर्की की करवाई के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

सात करोड़ की जमीन के लिए हुई थी निलेश मुखिया की हत्या

सात करोड़ की जमीन के लिए हुई थी निलेश मुखिया की हत्या


*पटना पुलिस ने किया मामले का खुलासा, पिस्टल बरामद

अमित कुमार की रिपोर्ट

M V ONLINE BIHAR NEWS/पटना :- का चर्चित मामला पार्षद पति निलेश मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पटना पुलिस ने कुर्की के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार अटलपथ पर सात एकड़ जमीन के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने बताया है कि सात करोड़ के अटलपथ पर स्थित जमीन का रोड़ा बने और अन्य कारणों से मृतक निलेश मुखिया के करीबी अजय राय उर्फ विशाल ने तीनों नामजद आरोपितों के साथ मिलाकर इस पुरे षड्यंंत्र को रच था। और इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था। इस कांड का सफल उद्भेदन पटना पुलिस ने कर दिया है।


बता दें कि, पुलिस ने इससे पहले घटना में शामिल पांच शूटरों,सुपारी देने वाले और अब इस घटना में तीन अन्य आरोपियों संतोष कुमार,और उदय कुमार को दीघा थाना इलाके गिरफ्तार किया है। वहीं इन दोनों की निशानदेही पर अजय राय उर्फ विशाल को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है।


बहरहाल पटना पुलिस ने इस हत्याकांड मामले का पूरा खुलासा कर दिया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि हत्या के लिए आरोपियों ने कुल 25 लाख की सुपारी दी थी। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 36 हजार कैश,एक पिस्टल ,जिंदा कारतूस और क्रिएटा कार बरामद किया है। नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों के कुर्की की करवाई के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।