anish वीर बालक संग ने कराया क्विज प्रतियोगिता जाने कौन हुआ विजेता - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

 



वीर बालक संग ने कराया क्विज प्रतियोगिता जाने कौन हुआ विजेता 

By admin

M V Online Bihar News बक्सर/सिमरी :-प्रखंड क्षेत्र के नियाज़ीपुर में वीर बालक संघ सरस्वती पूजा समिति बिचला टोला के द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता कराया गया।


इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी स्कूलों को पीछे करते हुए रामजी पाठक मेमोरियल स्कूल बड़का राजपुर नई बस्ती एवं द कैटालिस्ट स्कूल सिमरी के होनहार छात्रों के बीच अंतिम मुकाबला देखने को मिला।

विजेता टीम 

जिसमें राम जी पाठक मेमोरियल स्कूल को चार अंको से पराजित करते हुए द कैटालिस्ट स्कूल ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत वीर बालक संघ के अध्यक्ष विंध्याचल साह और मानस सम्राट सुरेश पाठक के द्वारा फीता काटकर किया गया। यह क्विज प्रतियोगिता तकरीबन पिछले 5 सालों से होते हुए आ रहा है।

उप विजेता टीम

वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति सह समाजसेवी मिथिलेश पाठक और प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक रहे जिनके द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को नगद रुपए के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई।


मंच संचालन अनिल ठाकुर और पंकज कुमार के द्वारा किया गया । क्विज प्रतियोगिता के जज के रूप में विजय पाठक (शिक्षक), पिंटू पाठक ,बलिराम शाह,  गणेश ठाकुर,  शिक्षक राजेंद्र यादव शिक्षक रहे। 


समिति के सचिव भरत जी साह ने बताया कि मां शारदे की पूजा 1975 से वीर बालक संघ के द्वारा शुरू किया गया था, जो इस वर्ष 49 वा साल में प्रवेश किया है।। वही कोषाध्यक्ष शिवजी साहनी ने बताते हुए यह कहा कि हमारे समिति के द्वारा गांव के वर्ग 10 में उत्तरीण हुए छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाता है। 


व्यवस्थापक के रूप में मोहनी शाह मुन्ना साहनी जेपी राणा करण साहनी सुभाष साहनी दुर्गा नाथ साहनी राहुल राजू विक्की विशाल मुकेश प्रीतम प्रियांशु चंदन राजवीर सागर विकास जैकी सूरज समेत वीर बालक संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


वीर बालक संग ने कराया क्विज प्रतियोगिता जाने कौन हुआ विजेता



वीर बालक संग ने कराया क्विज प्रतियोगिता जाने कौन हुआ विजेता 

By admin

M V Online Bihar News बक्सर/सिमरी :-प्रखंड क्षेत्र के नियाज़ीपुर में वीर बालक संघ सरस्वती पूजा समिति बिचला टोला के द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता कराया गया।


इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी स्कूलों को पीछे करते हुए रामजी पाठक मेमोरियल स्कूल बड़का राजपुर नई बस्ती एवं द कैटालिस्ट स्कूल सिमरी के होनहार छात्रों के बीच अंतिम मुकाबला देखने को मिला।

विजेता टीम 

जिसमें राम जी पाठक मेमोरियल स्कूल को चार अंको से पराजित करते हुए द कैटालिस्ट स्कूल ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत वीर बालक संघ के अध्यक्ष विंध्याचल साह और मानस सम्राट सुरेश पाठक के द्वारा फीता काटकर किया गया। यह क्विज प्रतियोगिता तकरीबन पिछले 5 सालों से होते हुए आ रहा है।

उप विजेता टीम

वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति सह समाजसेवी मिथिलेश पाठक और प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक रहे जिनके द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को नगद रुपए के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई।


मंच संचालन अनिल ठाकुर और पंकज कुमार के द्वारा किया गया । क्विज प्रतियोगिता के जज के रूप में विजय पाठक (शिक्षक), पिंटू पाठक ,बलिराम शाह,  गणेश ठाकुर,  शिक्षक राजेंद्र यादव शिक्षक रहे। 


समिति के सचिव भरत जी साह ने बताया कि मां शारदे की पूजा 1975 से वीर बालक संघ के द्वारा शुरू किया गया था, जो इस वर्ष 49 वा साल में प्रवेश किया है।। वही कोषाध्यक्ष शिवजी साहनी ने बताते हुए यह कहा कि हमारे समिति के द्वारा गांव के वर्ग 10 में उत्तरीण हुए छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाता है। 


व्यवस्थापक के रूप में मोहनी शाह मुन्ना साहनी जेपी राणा करण साहनी सुभाष साहनी दुर्गा नाथ साहनी राहुल राजू विक्की विशाल मुकेश प्रीतम प्रियांशु चंदन राजवीर सागर विकास जैकी सूरज समेत वीर बालक संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।