anish खेत पटवन के लिए दो पक्षों के बीच हुई मारपीट पिता और पुत्र घायल अस्पताल में भर्ती - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

 

खेत पटवन के लिए दो पक्षों के बीच हुई मारपीट पिता और पुत्र घायल अस्पताल में भर्ती 

By ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी :- थाना क्षेत्र के आशापड़री पंचायत में खेत पटवन को लेकर के दो पक्षों के बीच कहा सुनीं शुरू हुई और वह झगड़ा का रूप ले बैठी जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर वार कर दिया गया। जिसमें पिता और पुत्र घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बॉक्सर भेजा गया, बता दें कि पंडरी गांव निवासी मोहम्मद जाम अंसारी पिता सुलेमान अंसारी के द्वारा अशोक शर्मा के खेत होते हुए,अपने खेत में पटवन के लिए पाइप ले जाया गया था। जिसका विरोध अशोक शर्मा के द्वारा किया गया। 


थानाध्यक्ष ने बताया

मामले के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मोहम्मद जाम अंसारी के द्वारा खेत को पटाया जा रहा था। जिसका विरोध अशोक शर्मा के द्वारा किया गया, नहीं मानने पर जाम अंसारी और अशोक शर्मा के बीच मारपीट हुई है । जिसमे पिता और पुत्र घायल हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही एक पक्ष जाम अंसारी के द्वारा अशोक शर्मा, बब्लू शर्मा, राजेन्द्र शर्मा के नाम से आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

खेत पटवन के लिए दो पक्षों के बीच हुई मारपीट पिता और पुत्र घायल अस्पताल में भर्ती

खेत पटवन के लिए दो पक्षों के बीच हुई मारपीट पिता और पुत्र घायल अस्पताल में भर्ती 

By ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी :- थाना क्षेत्र के आशापड़री पंचायत में खेत पटवन को लेकर के दो पक्षों के बीच कहा सुनीं शुरू हुई और वह झगड़ा का रूप ले बैठी जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर वार कर दिया गया। जिसमें पिता और पुत्र घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बॉक्सर भेजा गया, बता दें कि पंडरी गांव निवासी मोहम्मद जाम अंसारी पिता सुलेमान अंसारी के द्वारा अशोक शर्मा के खेत होते हुए,अपने खेत में पटवन के लिए पाइप ले जाया गया था। जिसका विरोध अशोक शर्मा के द्वारा किया गया। 


थानाध्यक्ष ने बताया

मामले के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मोहम्मद जाम अंसारी के द्वारा खेत को पटाया जा रहा था। जिसका विरोध अशोक शर्मा के द्वारा किया गया, नहीं मानने पर जाम अंसारी और अशोक शर्मा के बीच मारपीट हुई है । जिसमे पिता और पुत्र घायल हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही एक पक्ष जाम अंसारी के द्वारा अशोक शर्मा, बब्लू शर्मा, राजेन्द्र शर्मा के नाम से आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।