anish अब व्हाट्सएप में आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे कागजातों को भी रख सकते हैं, जाने कैसे - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

अब व्हाट्सएप में आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे कागजातों को भी रख सकते हैं,जाने कैसे


BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/पटना :- व्हाट्सएप जिसे आमतौर पर हम लोग वीडियो कॉलिंग और एक दूसरे से अपनी बातों को साझा करते हैं लेकिन अब इसके अलावा व्हाट्सएप हमें बेहतर फीचर दे रहा है जिससे हम कहीं भी अपनी जरूरत कागजात को इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर हमें अपने कागजात जैसे में पैन कार्ड आधार कार्ड सर्टिफिकेट जैसी जरूरत कागजातों को किसी अन्य ऐप में स्टोर करके रखते हैं लेकिन अब यह सारी सुविधा हम हैं व्हाट्सएप में मिल जाएगी।


किया है नियमावली :

सबसे पहले आप 9013151515 मोबाइल नंबर को अपने फोन में सेव कर लें. इसे आप MyGov नाम से सेव कर लें. फिर वॉट्सऐप ओपन करके न्यू चैट के ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको MyGov के साथ चैट विंडो ओपन करना है.आप नए चैट की शुरुआत Hi, Digilocker या Namaste लिखकर कर सकते हैं. वॉट्सऐप पर Digilocker को पहली बार एक्सेस करने के लिए आधार से ऑथेंटिसिटी कंपलीट करनी होगी. यहां से आप कई डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं.

 


अब चैटबोट का इस्तेमाल कर डाक्यूमेंट्स डाउनलोड करें :

चैट शुरू करने के बाद आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे. फिर आप जरूरत के हिसाब से किसी भी डॉक्यूमेंट को वॉट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल ऑप्शन में से उसे सेलेक्ट करना होगा. आप वॉट्सऐप पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट, कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप CBSE Class X मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट और CBSE Class XII मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकते हैं.

अब व्हाट्सएप में आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे कागजातों को भी रख सकते हैं, जाने कैसे

अब व्हाट्सएप में आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे कागजातों को भी रख सकते हैं,जाने कैसे


BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/पटना :- व्हाट्सएप जिसे आमतौर पर हम लोग वीडियो कॉलिंग और एक दूसरे से अपनी बातों को साझा करते हैं लेकिन अब इसके अलावा व्हाट्सएप हमें बेहतर फीचर दे रहा है जिससे हम कहीं भी अपनी जरूरत कागजात को इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर हमें अपने कागजात जैसे में पैन कार्ड आधार कार्ड सर्टिफिकेट जैसी जरूरत कागजातों को किसी अन्य ऐप में स्टोर करके रखते हैं लेकिन अब यह सारी सुविधा हम हैं व्हाट्सएप में मिल जाएगी।


किया है नियमावली :

सबसे पहले आप 9013151515 मोबाइल नंबर को अपने फोन में सेव कर लें. इसे आप MyGov नाम से सेव कर लें. फिर वॉट्सऐप ओपन करके न्यू चैट के ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको MyGov के साथ चैट विंडो ओपन करना है.आप नए चैट की शुरुआत Hi, Digilocker या Namaste लिखकर कर सकते हैं. वॉट्सऐप पर Digilocker को पहली बार एक्सेस करने के लिए आधार से ऑथेंटिसिटी कंपलीट करनी होगी. यहां से आप कई डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं.

 


अब चैटबोट का इस्तेमाल कर डाक्यूमेंट्स डाउनलोड करें :

चैट शुरू करने के बाद आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे. फिर आप जरूरत के हिसाब से किसी भी डॉक्यूमेंट को वॉट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल ऑप्शन में से उसे सेलेक्ट करना होगा. आप वॉट्सऐप पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट, कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप CBSE Class X मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट और CBSE Class XII मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकते हैं.