BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- इस वक्त की बड़ी खबर नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक से आ रही है। जहां अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों में दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना संध्या शाम 4:30 बजे की कहीं जा रही है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति को गोली लगी है। उसका किसी अन्य व्यक्ति के साथ कहासुनी हुई। और वह विवाद का रूप ले बैठी वही एक व्यक्ति के द्वारा गोली चला दी गई जो युवक के सीने में लगी है। शाम का फायदा उठाते हुए अपराधी नौ दो ग्यारह हो गए। स्थानीय की मदद से घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा पटना के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सरेंजा गांव निवासी दिनेश चौहान के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। वही पलिस की माने तो मामला लेन-देन से जुड़ा है।