anish 96 पीस 8pm फ्रूटी के साथ एक तस्कर को रामदास राय डेरा ओपी पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

96 पीस 8pm फ्रूटी के साथ एक तस्कर को रामदास राय डेरा ओपी पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल


BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/बिहार में बंद शराब कानन को सफल बनाने के लिए बक्सर पुलिस के द्वारा कोई कसर छोड़ी नहीं जा रही है। इसी क्रम में डुमराव asp श्री राज की टीम रामदास सराय डेरा ओपी पुलिस के द्वारा गश्ती के दौरान मथुरा डेरा चक्की फ्लावर मिल रास्ते से 96 पीस 8pm 180ml की अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी ने बताया कि गश्ती के दौरान मंटू यादव को 96पीस 8pm फ्रूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है.

साथ में एक पैशन प्रो दो पहिया वाहन को भी जप्त किया गया है। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए। जेल भेज दिया गया वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि अब दियारा इलाके में शराब माफियाओं के ऊपर पैनी नजर बनी हुई है बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा।

96 पीस 8pm फ्रूटी के साथ एक तस्कर को रामदास राय डेरा ओपी पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

96 पीस 8pm फ्रूटी के साथ एक तस्कर को रामदास राय डेरा ओपी पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल


BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/बिहार में बंद शराब कानन को सफल बनाने के लिए बक्सर पुलिस के द्वारा कोई कसर छोड़ी नहीं जा रही है। इसी क्रम में डुमराव asp श्री राज की टीम रामदास सराय डेरा ओपी पुलिस के द्वारा गश्ती के दौरान मथुरा डेरा चक्की फ्लावर मिल रास्ते से 96 पीस 8pm 180ml की अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी ने बताया कि गश्ती के दौरान मंटू यादव को 96पीस 8pm फ्रूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है.

साथ में एक पैशन प्रो दो पहिया वाहन को भी जप्त किया गया है। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए। जेल भेज दिया गया वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि अब दियारा इलाके में शराब माफियाओं के ऊपर पैनी नजर बनी हुई है बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा।