सांप काटने से 14 वर्षीय बच्ची की हुई मौत घर में पसरा मातम
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी :- इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र में आने वाला डूभा गांव से आ रही है, जहां घर के बाहर झाड़ू लगा रही। निरंजन चौहान की बेटी आरती कुमारी उम्र 14 वर्ष को साप काटने से मौत हो गई। बताते चलें की बच्ची अपने घर के बाहर गली में झाड़ू लगा रही थी तभी अचानक विषैले सांप ने बच्ची को काट लिया हालांकि आनन-फानन में बच्ची को प्रताप सागर अस्पताल एवं कंजिया ठाकुर जी तथा अमवा के सती माइ ले जाएगा, लेकिन ज्यादा देर होने के कारण बच्चे नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि ग्रामीणों के द्वारा सांप को पकड़कर मार दिया गया है। वहीं घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है इस मामले की जानकारी देते हुए बच्ची के घरवालों ने बताएं कि सुबह का समय था और आरती अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी
तभी विषैले सांप ने उसके पैर में काट लिया। जिसके बाद वह लड़की गिरकर चिल्लाने लगी उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर हमलोग उसके पास पहुंचे और देखा कि एक तरफ लड़की जमीन पर गिरी पड़ी है और दूसरी तरफ सांप जो है वह जा रहा है तभी लोगों के द्वारा साप को मार दिया गया। खबर के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है घरवालों का रो रो के बुरा हाल हो चुका है।