By admin
M v online bihar news/बक्सर जिले के दलसागर गांव स्थित खेल मैदान में आज महाराणा प्रताप की 482 जयंती धूमधाम से मनाई गई। क्षत्रिय समाज तथा करण सेना के भी कई पदाधिकारी मौजूद रहे। महाराणा प्रताप की तैलचित्र पर माल्यर्पण किया गया। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा भी की गई। वही इस कार्यक्रम के आयोजन करता गोलु सिंह babbuan, तिलक सिंह ,शेख सिंह रहे।
राज परिवार भी रहा सामिल
डुमराव राज घराने के युवराज चंद्रविजय सिंह ने मां भारती के अमर सपूत, अद्भुत सेनानायक, अद्वितीय योद्धा, भारतीय स्वाभिमान की ओजस्वी हुंकार, भारत के महानायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहाकि राणा प्रताप द्वारा जो बलिदानी दिया गया। वह जीवन युग-युगांतर तक राष्ट्र उपासना के लिए हमें प्रेरित करता रहेगा। महाराणा राणा प्रताप मेवाड़ राज्य के 13 वें राजा थे। और अपने साहस और सूझबूझ के कारण 35 साल तक राज किया।वही उपस्थित लोगो के हाथ में तलवाल भी देखने को मिला जब मीडिया कर्मियों ने पूछा की यह तलवार का किया उद्देश्य है तो यह कहा गया की यह तलवार हमारी सुरक्षा के लिए है ना की लड़ाई के लिए ।लेकिन समय आया तो उसमे भी काम आ सकती है।
हाथो में दिखी तलवार का किया मक्सद
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह तथा कतवारू सिंह ने कहाकि हम सबको महाराणा प्रताप के जीवन से सीख लेनी चाहिए और उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर समाज और देश का भला हो सकता है। महाराणा प्रताप की जीवन के कुछ ऐसे किस्से रहे, जो हर युवा में जोश और देशप्रेम भर देंगे।वही इस कार्यक्रम में कई प्रबुद्ध नागरिकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की वही उपस्थित सभी युवाओं ने जयकारों के साथ अपनी आवाज को बुलंद किया।