anish यज्ञ के चौथारी में पहुंचे जीयर स्वामी,जनता अगर बुलाई तो आयेंगे चुनावी मैदान में,उद्योगपति मिथिलेश पाठक - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

यज्ञ के चौथारी में पहुंचे जीयर स्वामी,जनता अगर बुलाई तो आयेंगे चुनावी मैदान में,उद्योगपति मिथिलेश पाठक


.यज्ञ चौथारी में पहुंचे जीयर स्वामी जी महाराज,दर्शन के लिए भक्तो की उमड़ी भीड़।



. 2023 में बन कर तैयार हो जाएगा निःशुल्क भोजनालय।

By admin

M v online bihar news/ बक्सर/खरवनियां/बीते दिन पहले बक्सर जिले के खरवानियां गांव में विशाल लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हुआ था। जिसकी चर्चा बिहार ही नही बल्कि पूरे भारत भर में हुई थी। महान संत जियार स्वामी जी की उपस्थिति में यज्ञ का चौथरी मनाया गया। जिसमे दूर दराज से भक्त लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बताते चले की उस यज्ञ के मुख्य यजमान समाजसेवी तथा उद्योगपति मिथलेश पाठक ने बताया की जो यज्ञ हुई थी, उसमे पूरे बक्सर जिले वासियों का भरपूर सहयोग रहा है।


वही एक बार जिले वासियों को याद दिलाते हुए कहा की जो में रोजगार को लेकर के वादा किया हु वो जल्द ही पूरा होगा, यही नहीं मुझे जन्म देने वाली मां के आशीर्वाद से 2023 में निःशुल्क भोजनालय की भी शुरुआत कर दी जाएगी। बल्कि सियासी गलियारों में यह चर्चा जोर शोर से हो रही है की श्री पाठक चुनावी मैदान में आने की तैयारिया कर रहे है। हालांकि इस बात को जब मीडिया कर्मियों ने पूछा तो हस्ते हुए कहा की जनता अगर बुलाई है तो जरूर आऊंगा। इस बात के बाद सियासी सदगर्मी तेज हो गई । वही स्वामी जी के दर्शन करने के लिए भक्तो की लम्बी लाइन देखने को भी मिली। आए हुए हर भक्तो की यही ललक थी की मेरे सरकार की जरा दर्शन हो जाए।

यज्ञ के चौथारी में पहुंचे जीयर स्वामी,जनता अगर बुलाई तो आयेंगे चुनावी मैदान में,उद्योगपति मिथिलेश पाठक

यज्ञ के चौथारी में पहुंचे जीयर स्वामी,जनता अगर बुलाई तो आयेंगे चुनावी मैदान में,उद्योगपति मिथिलेश पाठक


.यज्ञ चौथारी में पहुंचे जीयर स्वामी जी महाराज,दर्शन के लिए भक्तो की उमड़ी भीड़।



. 2023 में बन कर तैयार हो जाएगा निःशुल्क भोजनालय।

By admin

M v online bihar news/ बक्सर/खरवनियां/बीते दिन पहले बक्सर जिले के खरवानियां गांव में विशाल लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हुआ था। जिसकी चर्चा बिहार ही नही बल्कि पूरे भारत भर में हुई थी। महान संत जियार स्वामी जी की उपस्थिति में यज्ञ का चौथरी मनाया गया। जिसमे दूर दराज से भक्त लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बताते चले की उस यज्ञ के मुख्य यजमान समाजसेवी तथा उद्योगपति मिथलेश पाठक ने बताया की जो यज्ञ हुई थी, उसमे पूरे बक्सर जिले वासियों का भरपूर सहयोग रहा है।


वही एक बार जिले वासियों को याद दिलाते हुए कहा की जो में रोजगार को लेकर के वादा किया हु वो जल्द ही पूरा होगा, यही नहीं मुझे जन्म देने वाली मां के आशीर्वाद से 2023 में निःशुल्क भोजनालय की भी शुरुआत कर दी जाएगी। बल्कि सियासी गलियारों में यह चर्चा जोर शोर से हो रही है की श्री पाठक चुनावी मैदान में आने की तैयारिया कर रहे है। हालांकि इस बात को जब मीडिया कर्मियों ने पूछा तो हस्ते हुए कहा की जनता अगर बुलाई है तो जरूर आऊंगा। इस बात के बाद सियासी सदगर्मी तेज हो गई । वही स्वामी जी के दर्शन करने के लिए भक्तो की लम्बी लाइन देखने को भी मिली। आए हुए हर भक्तो की यही ललक थी की मेरे सरकार की जरा दर्शन हो जाए।