हाता ओपी पुलिस ने शराब के नशे में 5 को किया गिरफ्तार भेजा जेल
By admin
M v online bihar news/बक्सर/शराब शराब शराब जी हा वो शराब जो बिहार के कई घरों को बर्बाद कर दिया । लेकिन पूर्ण रूप से बंद नही हुआ, आए दिन बिहार के अलग अलग स्थानों से शराब से जुड़े कारोबारी तथा पीने वाले को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है। बक्सर पुलिस अधीक्षक एवं एएसपी डुमराव के द्वारा शराब कारोबारियों के ऊपर नजर बनाई गई है। इसी बीच तिलक राय हाता ओपी पुलिस टीम ने रात गस्ति के समय शराब के नशे में शिव जी गोंड पिता रामाशीष गोंड जो सहियारके रहने वाले है,प्रकाश चौधरी,पिता परशुराम चौधरी जो एकौना, रमेश पासवान पिता रमाशंकर पासवान जो गोपाल पुर,जितेंद्र यादव पिता मनु यादव जो गोपाल पुर,रोहित कुमार पिता संजय प्रशाद जो बलिया जिले के जलालपुर गांव के निवासी है।
कहते है थानाध्यक्ष
मामले के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की हमारे जाबाज ऑफिसरों के द्वारा गस्ति के समय नियाजिपुर भोजपुर मुख्यमार्ग पर रात 11:30 एक आटो को रोका गया तो पाया गया की आटो में बैठे लोग शराब के नशे में है। जिसके बाद सभी को थाने लाया गाय और जॉच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। लेकिन बड़ा सवाल यह है की पुलिस शराब पीने वालो को पकड़ के जेल भेजती रही और जज साहब दंड लगा कर छोड़ते रहे तो किया शराब बंद हो जाएगा। वह रे बिहार की शराब बंद कानून।