रामदास राय डेरा ओपी को मिले नए थानाध्यक्ष अपराध पर लगेगी अंकुश
By admin
M v online bihar news/बक्सर/सिमरी थाना क्षेत्र के सहायक थाना कहे जाने वाले रामदास राय के डेरा ओपी के नए प्रभारी के रूप में आए हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार त्रिपाठी जो जिले की राजपुर थाना में कार्यरत थे। जिनके उत्कृष्ट कार्यों को देख पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने इन्हें रामदास राय के डेरा का पदभार दे दिया। हालांकि यह थाना क्षेत्र गंगा तट से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि सोशल मीडिया के ऊपर इनकी विशेष निगरानी है जिससे बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन कही जा सकती है। इसी को देखते हुए इन्हें यूपी से सटे इलाके का दायित्व दिया गया है। वहीं इनके आने के बाद अपराधी किसम के व्यक्तियों में हड़कंप मच गया है। वहीं के आने के बाद कई प्रबुद्ध व्यक्तियों ने इनसे मिलकर बधाई भी दिए। यह कहां की अगर आपके जैसे थाना प्रभारी इस थाने में आ गए हैं तो अपराध पर अंकुश जरूर लगेगी।