श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा शत चंडी महायज्ञ का कल होगा जलभरी तैयारियां हुई पूरी..
By Admin
M v online bihar news/बक्सर/सिमरी:- प्रखंड क्षेत्र के भकुरा (श्रीनगर) में श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा शत चंडी महायज्ञ का आयोजन पूज्य संत श्री आनंद केशवदास जी महाराज के सानिध्य में 3 मई से 10 मई तक किया गया है। बताते चलें कि 3 मई से 9 मई तक मानस विदुषी चंद्रकला जी के मुखारबिंदुओं से रामचरितमानस का रसपान कराया जाएगा। तथा 6 मई से 9 मई तक कथा सम्राज्ञी साधना बघेल जी के द्वारा भागवत जैसे महान ग्रंथ का भी रसपान कराया जाएगा। यही नहीं रात्रि में रामलीला का भी आयोजन किया गया है।
बताते चलें कि कल यानी 3 मई को होने वाले जलभरी की तैयारियां जोर-शोर के साथ यज्ञ स्थल पर देखने को मिली। इसको लेकर के ग्रामीणों में काफी उत्साह भी दिखाई दिया। वहीं आनंद केशव दास जी महाराज ने बताया कि यज्ञ से होता है, नाकारात्मक ऊर्जाओं का विनाश। यह भी कहा कि 10 मई की रात्रि में देवी जागरण का आयोजन भी किया गया है, जिसमें भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक गोलू राजा एवं निशा उपाध्याय के द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।