anish 29 मई को होगा बक्सर में सवर्ण सभा पहुंचेंगे सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

29 मई को होगा बक्सर में सवर्ण सभा पहुंचेंगे सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय


By admin

M v online bihar news/बक्सर में अक्सर आप देखे होंगे कि अलग-अलग पार्टी तथा धर्मों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर के सभा की जाती है या रोड पर जुलूस और रैलियां निकाली जाती है। बीते कुछ दिन पहले महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई थी जिसमें युवाओं को एकजुट कर एकता का संदेश तथा उनके बनाए हुए रास्तों पर चलने की बात युवाओं से कही गई थी। लेकिन इस बार जो सभा होने जा रही है, उसका नाम है सवर्ण सभा बक्सर युवा संवाद अपनी बात। इस सभा के मुख्यअतिथि सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे होंगे तथा ठाकुर शिवम सिंह गोपाल जी पांडे की भी उपस्थिति होगी।

बताते चलें कि यह कार्यक्रम 29 मई को बक्सर जिले के प्रतिष्ठित फोर सीजन मैरेज हॉल में दोपहर 12:00 बजे शुरू की जाएगी।  जिसमें सवर्णो की बात की जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस देश में क्या स्थिति है सवर्णों की और हमारी सरकार से क्या मांग है, इन्हीं सब बातों के लिए यह सभा रखी गई है। बताते चलें कि इस कार्यक्रम मे सहयोग करने वाले आनंद अनुपम ओझा, मुन्ना मिश्रा तथा आए हुए लोगो का स्वागत अंजनी तिवारी,मनमोहन मिश्रा,बाल्मीकि चौबे के द्वारा की जाएगी।

29 मई को होगा बक्सर में सवर्ण सभा पहुंचेंगे सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय

29 मई को होगा बक्सर में सवर्ण सभा पहुंचेंगे सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय


By admin

M v online bihar news/बक्सर में अक्सर आप देखे होंगे कि अलग-अलग पार्टी तथा धर्मों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर के सभा की जाती है या रोड पर जुलूस और रैलियां निकाली जाती है। बीते कुछ दिन पहले महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई थी जिसमें युवाओं को एकजुट कर एकता का संदेश तथा उनके बनाए हुए रास्तों पर चलने की बात युवाओं से कही गई थी। लेकिन इस बार जो सभा होने जा रही है, उसका नाम है सवर्ण सभा बक्सर युवा संवाद अपनी बात। इस सभा के मुख्यअतिथि सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे होंगे तथा ठाकुर शिवम सिंह गोपाल जी पांडे की भी उपस्थिति होगी।

बताते चलें कि यह कार्यक्रम 29 मई को बक्सर जिले के प्रतिष्ठित फोर सीजन मैरेज हॉल में दोपहर 12:00 बजे शुरू की जाएगी।  जिसमें सवर्णो की बात की जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस देश में क्या स्थिति है सवर्णों की और हमारी सरकार से क्या मांग है, इन्हीं सब बातों के लिए यह सभा रखी गई है। बताते चलें कि इस कार्यक्रम मे सहयोग करने वाले आनंद अनुपम ओझा, मुन्ना मिश्रा तथा आए हुए लोगो का स्वागत अंजनी तिवारी,मनमोहन मिश्रा,बाल्मीकि चौबे के द्वारा की जाएगी।