anish डुमरांव में खुला DUKE का पहला शोरूम, 2000 की खरीदारी पर मिलेगा उचित उपहार - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

 

डुमरांव में खुला DUKE का पहला शोरूम, 2000 की खरीदारी पर मिलेगा उचित उपहार 

.पिता से फिता कटवा युवक ने कराया DUKE शोरूम का शुभारंभ

By admin

M v online bihar news/Buxar/खुल गया बक्सर जिले के डुमरांव में DUKE का पहला शोरूम जहां डुके जैसी ब्रांड कंपनी का जींस टी शर्ट पैंट शॉर्ट जैसे कपड़े मिलेंगे। बताते चलें कि डुमराँव शहर के बीचोबीच स्थित शहीद गेट के समीप बुधवार को DUKE एक्सक्लुसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया।  बड़ी बात यह रही कि इस शोरूम के प्रोपराइटर आशीष कुमार जसवाल ने अपने पिता गौरी शंकर जयसवाल से फीता काटवाकर शुभारंभ करवाया।

खरीदारी करते ग्राहक

इस डुके शोरूम के प्रोपराइटर आशीष कुमार से पूछा कि सब नेता मंत्रियों से अपने व्यवसाय तथा दुकान का शुभारंभ करवाते हैं, लेकिन आप अपने पिताजी से फीता कटवा कर क्यों उद्घाटन करवाया। उन्होंने बताया कि मैं आज जो कुछ भी हु उन्हीं के बदौलत हूं वही यह भी कहा कि डुमराँव में डुके का पहला शोरूम खुला है। जहाँ ग्राहकों के लिए बेहतरीन कपड़ो के साथ आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कपड़े की खरीदारी पर दस दिनों तक ग्राहक को 10% तक का छूट तथा विशेष उपहार दिया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राहक 2000 से ऊपर की खरीदारी करते है तो DUKE का टॉवल गिफ्ट दिया जाएगा।

खरीदारी करते ग्राहक

वही इस मौके पर अरविंद कुमार, आदित्य कुमार, प्रशांत भगत, अभी कुमार तथा DUKE कंपनी से आए हुए हेमंत कुमार मौजूद थे ग्राहकों की भीड़ काफी जोर-शोर के साथ देखने को मिली

डुमरांव में खुला DUKE का पहला शोरूम, 2000 की खरीदारी पर मिलेगा उचित उपहार

डुमरांव में खुला DUKE का पहला शोरूम, 2000 की खरीदारी पर मिलेगा उचित उपहार 

.पिता से फिता कटवा युवक ने कराया DUKE शोरूम का शुभारंभ

By admin

M v online bihar news/Buxar/खुल गया बक्सर जिले के डुमरांव में DUKE का पहला शोरूम जहां डुके जैसी ब्रांड कंपनी का जींस टी शर्ट पैंट शॉर्ट जैसे कपड़े मिलेंगे। बताते चलें कि डुमराँव शहर के बीचोबीच स्थित शहीद गेट के समीप बुधवार को DUKE एक्सक्लुसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया।  बड़ी बात यह रही कि इस शोरूम के प्रोपराइटर आशीष कुमार जसवाल ने अपने पिता गौरी शंकर जयसवाल से फीता काटवाकर शुभारंभ करवाया।

खरीदारी करते ग्राहक

इस डुके शोरूम के प्रोपराइटर आशीष कुमार से पूछा कि सब नेता मंत्रियों से अपने व्यवसाय तथा दुकान का शुभारंभ करवाते हैं, लेकिन आप अपने पिताजी से फीता कटवा कर क्यों उद्घाटन करवाया। उन्होंने बताया कि मैं आज जो कुछ भी हु उन्हीं के बदौलत हूं वही यह भी कहा कि डुमराँव में डुके का पहला शोरूम खुला है। जहाँ ग्राहकों के लिए बेहतरीन कपड़ो के साथ आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कपड़े की खरीदारी पर दस दिनों तक ग्राहक को 10% तक का छूट तथा विशेष उपहार दिया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राहक 2000 से ऊपर की खरीदारी करते है तो DUKE का टॉवल गिफ्ट दिया जाएगा।

खरीदारी करते ग्राहक

वही इस मौके पर अरविंद कुमार, आदित्य कुमार, प्रशांत भगत, अभी कुमार तथा DUKE कंपनी से आए हुए हेमंत कुमार मौजूद थे ग्राहकों की भीड़ काफी जोर-शोर के साथ देखने को मिली