राम जानकी मंदिर में हो रहे हरिनाम कृतन से भक्ति मय हुआ पूरा इलाका
By admin
M v online bihar news/बक्सर/जहा जिले में अलग अलग जगहों पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। वही सिमरी प्रखंड अंतर्गत आने वाले नियाज़ीपुर जहां राम जानकी मंदिर में रामनवमी के उपलक्ष में हरिराम नाम कृतन का आयोजन किया गया है। राम नाम रस पान से पूरा इलाका मंत्रमुग्ध हो गया है। बताते चलें की विगत 6 सालों से राम नाम जप होते आ रहा है। जिसमें ग्रामीणों का काफी सहयोग रहता है। जबकि रामनवमी के दिन इस मंदिर में दूरदराज से लोग भगवान राम और जानकी के बने प्रतिमा का पूजा अर्चन करने के लिए आते हैं।
कहते हैं महंत अर्जुनदास
राम जानकी मंदिर के महंत अर्जुनदास उर्फ गुड्डू बाबा ने बताया कि इस मंदिर में तकरीबन 6 सालों से हरि नाम कीर्तन कों किया जाता है, और इस मंदिर का इतिहास बहुत ही पुराना है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यह जो भी श्रद्धालु रामनवमी के दिन आते हैं, उनकी मनोकामना को भगवान पूर्ण करते हैं।