M v online bihar news बक्सर/सिमरी - अक्सर हमें यह सुनाई तथा दिखाई पड़ती है, कि लोग अपना जन्मदिन केक काटकर तथा दोस्तों के साथ पार्टी करके मनाया करते हैं। लेकिन आज एक ऐसा व्यक्ति जो सिमरी प्रखंड के खरहाटाड़ पंचायत का मुखिया पद पर है।जिनका आज जन्म दिन था,लेकीन वे अपना जन्मदिन पंचायत के लोगों के साथ मनाते हुए वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किए। यही नहीं उनके द्वारा जरूरत मंद बच्चों के बिच काॅपी और कलम का भी वितरण किया गया। हालांकि बाड़ा सवाल यह है
कि अगर जिस पंचायत के मुखिया की सोच अगर ऐसी हो तो उस पंचायत में विकास की गंगा बह सकती है। वहीं उस पंचायत के लोगो का कहना है की भले ही हमारे मुखिया की उम्र कम है, लेकिन सोच बहुत बड़ी है। बताते चलें कि कई लोगों के द्वारा उनको फोन तथा सोशल मीडिया के जरिए भी जन्मदिन की बाधाईया दी गई। वृक्षारोपण कार्य में उनके साथ बिजेंद्र यादव,गोलू चौबे, मुकेश यादव, सुनील कुमार, शिवजी कुमार, मुन्ना कुमार,बेचन कुमार, अनिल प्रसाद, मौजूद थे। जबकि काॅपी और कलम पाए हुए बच्चों ने दिल की अनंत गहराइयों से जन्मदिन की हार्दिक बधाई दिया।
कि अगर जिस पंचायत के मुखिया की सोच अगर ऐसी हो तो उस पंचायत में विकास की गंगा बह सकती है। वहीं उस पंचायत के लोगो का कहना है की भले ही हमारे मुखिया की उम्र कम है, लेकिन सोच बहुत बड़ी है। बताते चलें कि कई लोगों के द्वारा उनको फोन तथा सोशल मीडिया के जरिए भी जन्मदिन की बाधाईया दी गई। वृक्षारोपण कार्य में उनके साथ बिजेंद्र यादव,गोलू चौबे, मुकेश यादव, सुनील कुमार, शिवजी कुमार, मुन्ना कुमार,बेचन कुमार, अनिल प्रसाद, मौजूद थे। जबकि काॅपी और कलम पाए हुए बच्चों ने दिल की अनंत गहराइयों से जन्मदिन की हार्दिक बधाई दिया।